गदरपुर । किसान आंदोलन के शहीद नवरीत सिंह के चौथे सालाना यादगार समागम पर गुरमत समागम एवं कबड्डी मैच का आयोजन किया गया । संयुक्त किसान मोर्चा और शहीद नवरीत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन के सौजन्य से ग्राम डिबडिबा,
तहसील बिलासपुर,रामपुर,उत्तर प्रदेश में करवाए गए कबड्डी मैच में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश की टीमों ने प्रतिभाग किया विजयी टीमों को आयाेजकों द्वारा शील्ड एवं नगद धनराशि से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया । संयुक्त किसान मोर्चा के तजेंद्र सिंह विर्क ने बताया कि कबड्डी मैच में अव्वल रहने तथा विभिन्न मैचो में ट्रॉफी ,मैडल जीत कर मशहूर हुए पंजाब के कबड्डी खिलाड़ी कमल सिंह को मोटरसाइकिल प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस दौरान गुरु का लंगर निरंतर जारी रहा विदित हो कि दिल्ली बॉर्डर पर किसान मोर्चा आंदोलन के दौरान शहीद नवरीत सिंह 26 जनवरी के दिन पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से शहीद हुए थे। जिनकी याद में हर वर्ष समागम आयोजित किया जाता है । इससे पूर्व श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सानिध्य में सजाए गए गुरमत समागम में रागी भाई गुरजीत सिंह रुद्रपुर वालों द्वारा गुरबाणी कीर्तन तथा ज्ञानी रेशम सिंह द्वारा कथा एवं सर्वत्र सुख शांति की अरदास की गई । शहीद किसान नवरीत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन के सौजन्य से नारायण अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक,भरतपुर,रामपुर,यूपी द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 40 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान करके सेवा कार्य किया गया ।










