


डीडी चौक पर स्थित लिटिल किंगडम स्कूल में 76 वा गणतंत्र दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की वरिष्ठ प्रशासक श्रीमती परविंदर पुरी व हरिन्दर पुरी जी के द्वारा ध्वजारोहण व शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करके हुई ।
गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है। राष्ट्रीय पर्व होने के कारण इसका महत्व सभी जाति और सभी संप्रदाय के लोगों के लिए समान है।
15 अगस्त, 1947 को भारत आज़ाद हुआ था। आज़ादी की प्राप्ति के बाद भी भारत को गणतंत्र बनाने के लिए संविधान निर्माण में ढाई वर्ष लग गए। भारत का संविधान बना और उसे 26 जनवरी, 1950 से लागू किया गया। तभी से 26 जनवरी का दिन प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय में प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा पांचवी तक विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें नाटक, सामूहिक नृत्य गायन वादन निबंध प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता और सबको लुभा देने वाला महाकुंभ, जिसको सुंदर झलकियां के साथ प्रस्तुत किया गया । जिसको देखकर स्कूल की वरिष्ठ प्रशासक। श्रीमती परविंदर पुरी जी ने कहा कि बच्चों की देशभक्ति और धर्म के प्रति रुचि देखकर बहुत ही प्रसन्नता हुई और कहा आज हम अपने देश के 76 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर, एक ऐसे देश के रूप में खड़े हैं जो न केवल अपनी पुरानी सांस्कृतिक धरोहर पर गर्व करता है, बल्कि तेजी से आगे बढ़ते हुए एक शक्तिशाली और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनने की दिशा में भी कार्य कर रहा है। विद्यालय की प्रधानाचार्या-श्रीमती चरणजीत कौर जी ने कहा कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे अनोखा संविधान है। ये हमें समानता, स्वतंत्रता और धर्मनिरपेक्षता का अधिकार देता है। हमें गर्व होना चाहिए कि हम ऐसे देश में रहते हैं जहां सभी को समान अवसर मिलता है। उपप्रधानाचार्या – सिमरन पुरी जी ने आजादी के महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी और बताया कि हम सब अपने देश के संविधान का सम्मान करें और इसे मजबूत बनाने में अपना योगदान दें। इसके साथ ही विद्यालय के संचालक लक्ष्य शर्मा जी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन हम संकल्प ले कि हम अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन करेंगें और देश की अखंडता और एकता को बनाये रखने के लिए काम करेंगे। आइए हम सब अपने देश के संविधान का सम्मान करें और इसे मजबूत बनाने में अपना योगदान दें।इस आयोजन में स्कूल की वरिष्ठ प्रशासिका-श्रीमती परविंदर पुरी जी प्रशासक-हरिन्दर सिंह पुरी प्रधानाचार्या- श्रीमती चरणजीत कौर जी उपप्रधानाचार्या- सिमरन पुरी जी विद्यालय संचालक-लक्ष्य शर्मा जी, कार्यालय प्रभारी-मानसी जी, ब्रिजेश जी सुनीता जी पूनम जी व सहायक अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

