Spread the love


गदरपुर । स्वर्गीय श्री ओमप्रकाश भुसरी की तृतीय पुण्यतिथि पर गुरुद्वारा सिंह सभा परिसर में श्री कृष्णा हॉस्पिटल काशीपुर के सौजन्य से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़,महामंत्री संदीप चावला,कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा एवं स्व, ओमप्रकाश भुसरी के पुत्रों अनिल कुमार भुसरी एवं मुकेश कुमार भुसरी द्वारा संयुक्त रूप से पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया । स्वर्गीय ओमप्रकाश भुसरी की पुण्यतिथि पर लगवाए गए स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर में लगभग तीन दर्जन रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान करके अपनी सेवा का पुण्य कमाया गया। तीन महिलाओं प्रेरणा, स्वाति एवं डिंपल द्वारा भी पहली बार रक्तदान किया गया। श्री कृष्णा हॉस्पिटल काशीपुर के चिकित्सकों की टीम के डा,सफदर अली,राजन सिंह, देवेंद्र पटेल, राज शर्मा ,निसार अहमद, तौकीर अहमद द्वारा रक्त दाताओं का रक्त जांच कर रक्तदान की प्रक्रिया को संपन्न करवाया गया। स्वर्गीय ओम प्रकाश के पुत्रों अनिल कुमार एवं मुकेश कुमार द्वारा सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए । इस मौके पर कांग्रेस नेता वरुण कपूर ,आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल गगनेजा, समाजसेवी विनोद कुमार भुसरी, अजीत भुसरी, सतीश मुंजाल, टीकम खेड़ा, सतनाम चावला, राइस मिलर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल भुसरी, केवल कृष्ण गाबा,नवीन खेड़ा,नरेश गंडा, सागर गंडा, विकास कुकरेजा, नीटू हुड़िया, कार्तिक भुसरी, अशोक हुड़िया, एकांश भुसरी ,मनजीत मैनी, विजय सिंह, इंद्रजीत सिंह, कृष्णा सुधाआदि मौजूद रहे।

You missed

You cannot copy content of this page