राष्ट्रीय बजरंग दल ने केंद्र सरकार से पूछा सवाल
गदरपुर । राष्ट्रीय बजरंग दल प्रदेश अध्यक्ष डॉ आर के महाजन के नेतृत्व में उनके प्रतिष्ठान पर एक सभा का आयोजन किया गया । सभा में शामिल बजरंग दल कार्यकर्ताओं एवं अन्य लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर आरके महाजन ने कहा कि 1990 में जो कश्मीरी हिंदू परिवारों को एक रणनीति के तहत भगाया गया एवं उनकी संपत्ति को लूटा गया, कई लोगों को जान से भी हाथ धोना पड़ा उनकी घर वापसी के लिए सरकार को अपील की गई। डॉक्टर आरके महाजन ने कहा आज उक्त घटनाओं को लगभग 34 साल हो चुके हैं और कश्मीरी पंडित परिवारों सहित अपने मूल निवास कश्मीर में नहीं पहुंच पाए हैं जिसके लिए भाजपा की केंद्र सरकार कटघरे में है उन्होंने कहा पीड़ित कश्मीरी हिंदू परिवार दिल्ली एवं अन्य स्थानों पर विस्थापितों जैसा जीवन जी रहे हैं उनके रोजगार एवं वापसी घर वापसी के लिए बजरंग दल मांग करता है कि अति शीघ्र उनकी घर वापसी करवाई जाए ताकि वह अपने परिवार के साथ सुख मय जीवन व्यतीत करें । इस मौके पर अमित ढींगरा, हरचरण चन्ना,गोपाल सिंह ,सोनू प्रजापति, रवि पाल ,पंडित बाबूलाल शर्मा, राजकुमार नैय्यर,कुंवर सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।