Spread the love

रुद्रपुर। नगर निगम चुनाव मे भाजपा के मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने बालाजी भक्तो से आशीर्वाद लिया। भाजपा के मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा को लगातार भारी समर्थन मिल रहा है। रुद्रपुर के छोटे बडे व्यापारी, सिख समाज, बंगाली समाज, कोहली समाज, पंजाबी समाज, मुस्लिम समाज, सनातनी समाज के साथ आधी आबादी यानी महिलाओ का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस भारी समर्थन से विरोधियो के होश उड़े हुए है, विपक्षी समझ नही पा रहे कि विकास शर्मा के बढते समर्थन को कैसे रोका जाए।
शनिवार को सिद्धेश्वर श्री बाला जी मंदिर धाम , के वार्षिक उत्सव के अवसर पर आदर्श कॉलोनी रूद्रपुर से मुख्य बाजार में निकाली जा रही भव्य शोभा यात्रा में जाकर विकास शर्मा ने बालाजी भक्तो से आशीर्वाद प्राप्त किया और सभी के खुशहाल जीवन की प्रार्थना की । इस मौके पर मेयर प्रत्याशी ने बालाजी भक्तो से वादा किया कि मेयर बनने के बाद वो रुद्रपुर के तीर्थस्थलो के सौंदर्यीकरण मे किसी तरह की कमी नही होने देंगे। इस अवसर पर भाजपा नेता अनिल चौहान, समाजसेवी संजय ठुकराल, सरोज राय, कनकन विश्वास, जुरन मंडल, शुभम मंडल, नरोत्तम राय, विकास बत्रा रोहताश बत्रा, राजन राठौर, मोहित राय, कंचन भट्ट, मेघना गुप्ता
रजनी रावत आदि उपस्थित रहे।
ललित मिगलानी
मीडिया प्रभारी
नगर निगम रुद्रपुर

You cannot copy content of this page