Spread the love


गदरपुर। निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का प्रचार अभियान जोर पकड़ रहा है। इससे प्रत्याशियों के नाम का शोर गली-गली हो रहा है। प्रत्याशी घूम-घूमकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में लगे हुए हैं।

सभासद पद के प्रत्याशी सुबह से शाम तक समर्थकों के साथ डोर टू डोर पहुंच रहे है और मतदाताओं से वार्ड के विकास के लिए एक अवसर की मांग कर रहे हैं। जिससे चुनावी रोमांच बढ़ गया है। इसी क्रम में वार्ड नंबर 10 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी अकील रजा ने वार्ड का भ्रमण कर लोगों से वोट मांगे। कहा कि उनका वार्ड एक परिवार है, वार्ड के लोगों की समस्या मेरे परिवार की समस्या है, जिसे प्राथमिकता के तौर पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों के साथ मिलकर विकास का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव में जनता के कहने पर उतरा हूं। वार्ड की जनता पूर्व में हुए कार्यों को देख चुकी है। अब वे बदलाव चाहती है। चुनाव में जीत होने पर वार्ड के समुचित विकास के लिए कार्य किया जाएगा। जिससे वार्ड की अलग पहचान बन सकें। बताया कि जनसंपर्क के दौरान जनता का भरपूर सहयोग आशीर्वाद मिला है । उन्होंने वार्ड की जनता से अपील की है कि आने वाली 23 तारीख को चुनाव चिह्न बंगला पर मोहर लगाकर उन्हें विजयी बनाए।

You cannot copy content of this page