Spread the love

प्रथम चरण में 10 राशन किटों का वितरण,हर माह 10 जरूरतमंद परिवारों को राशन एवं शिक्षा हेतु दी जाएगी सहायता

गदरपुर । सिख मिश्नरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई द्वारा जरूरतमंदों की सहायता के लिए अभियान शुरू करते हुए 40 मुक्तों की याद में 10 परिवारों को एक-एक महीने का राशन सामग्री निशुल्क वितरित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष ज्योति अरोड़ा और महामंत्री मानसी शर्मा द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया । वहीं कार्यक्रम में पहुंचे स.अजैब सिंह धालीवाल ने 40 मुक्तों के शहीदी दिवस पर आयोजित किए गए जरूरतमंदों के सहायतार्थ अभियान को गति देने के लिए सभी को आगे आने की अपील की । कार्यक्रम प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि जरूरतमंद परिवारों को सहायता देने के साथ 10 अन्य शहरी एवं ग्रामीण जरूरतमंद परिवारों को हर माह राशन एवं बच्चों की शिक्षार्थ सहायता प्रदान की जाएगी, आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार बच्चों की शिक्षा के लिए राहत प्राप्त कर सकें । इस मौके पर उन्होंने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन में उनके परिवार की साथ शहादतों के साथ हजारों सिंघों की शहीदी हुई । वहीं गुरु साहिब से बिछड़ गए 40 मुक्ते, दुश्मन की फौज के साथ जंग करते हुए खिद्रराने की ढाब वर्तमान गुरुद्वारा मुक्तसर पंजाब में शहीद हुए । इस मौके पर परमजीत कौर,आस्था,आशा देवी,ज्योति,राधा,प्रीति,रफीकन, पुष्पा,नैना,जनक रानी,पूजा, सुधा,सरस्वती,मंगतराम,किशन गुप्ता,प्रभजोत सिंह,इंद्रजोत सिंह,राजकुमार आदि मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page