Spread the love

देर रात तक हुई जनसभा में उमड़ा जन सैलाब

गदरपुर । नगर पालिका क्षेत्र में 11 वार्ड सभासद व अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती चंद्रा जोशी के समर्थन में जनता जनार्दन आने वाली 23 जनवरी को हाथ के पंजे पर मोहर लगाकर वोट देने के लिए आतुर है। यह बात एक जनसभा में डॉ गणेश उपाध्याय प्रवक्ता उत्तराखंड कांग्रेस व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत अच्छा माहौल गदरपुर में दिखाई दे रहा है । जीत निश्चित है, विधायक व भाजपा संगठन में प्रतिद्वंता के चलते भाजपा के कार्यकर्ता भारी पशोपेश में हैं। कांग्रेस का किसी से मुकाबला नहीं है । सेकंड और थर्ड के लिए भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच कड़ा संघर्ष चल रहा है। जनता लगभग विगत 8 साल से भाजपा सरकार की जनहित में नकारा गतिविधियों को देखते आ रही है। उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने छात्र-छात्राओं से कितना बड़ा छल व गुमराह किया। छात्र संघों के चुनाव नहीं करा के अपनी मंशा जाहिर कर दी। जबकि राजनीति की पहली सीढ़ी छात्र संघ का चुनाव होता है, जो अपने काबिलियत के तौर पर राजनीति में प्रवेश करते हैं । नौजवान रोजगार के लिए सड़कों पर भटक रहा है,जबकि 63000 पद उत्तराखंड में खाली पड़े हुए हैं। वार्डों में सड़कों पर गड्ढे – गड्ढे दिखाई दे रहे हैं । जबकि 2 वर्ष पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर हुआ करते थे, बगल में बाजपुर विधानसभा क्षेत्र के उत्तराखंड के प्रतिपक्ष नेता श्री यशपाल आर्य जी का है। जाकर देखें विकास के लिए कांग्रेस कैसे लालायित रहती है । कैसे विकास किया जाता है । आज उत्तराखंड में हर क्षेत्र में स्कूल में अध्यापक नहीं , अस्पताल में डॉक्टर नहीं , महंगाई चरम सीमा पर है। व्यापारी परेशान,किसानों का गेहूं और भुगतान नहीं हो पा रहा है। अब जनता 23 तारीख के इंतजार में बैठी है। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी,उत्तराखंड युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुमित्रर भुल्लर,उधम सिंह नगर कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सुभाष बेहड,किसान नेता भीम ठुकराल,सतजीत सिंह गुलाटी, रामविलास शाह सहित नगर पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती चंद्रा जोशी व अन्य सभासदों ने भी वार्ता करते हुए अपने पक्ष में वोट देने की अपील की।सभा का संचालन शैलेंद्र शर्मा ने किया। कड़ाके की ठंड में भी सैकड़ो लोग जनसभा में सहभागिता कर रहे थे।

You missed

​छात्राओं को दी माहवारी स्वच्छता/सर्वाइकल कैंसर की जानकारीगदरपुर । श्री गुरु राम राय (SGRR) इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून में एल्डा फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने छात्राओं को माहवारी स्वच्छता और सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा कॉलेज को ‘पीरियड फ्रेंडली टॉयलेट’ और सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन की सौगात भी दी गई।​सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. पूजा ने विद्यालय की लगभग 550 छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता के प्रति लापरवाही बरतने से महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने छात्राओं को समय-समय पर डॉक्टरी परामर्श लेने और बेहतर खान-पान के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।​कार्यक्रम में उपस्थित एल्डा फाउंडेशन की अध्यक्ष पूजा शाहीन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी माहवारी से जुड़ी वर्जनाएं मौजूद हैं,जिन्हें केवल शिक्षा और जागरूकता से ही दूर किया जा सकता है। इसी उद्देश्य के साथ संस्था ने विद्यालय में छात्राओं के लिए विशेष ‘पीरियड फ्रेंडली टॉयलेट’ का निर्माण कराया है और वेंडिंग मशीन भी उपलब्ध कराई है, ताकि किसी भी छात्रा की शिक्षा में स्वास्थ्य बाधा न बने।​इस अवसर पर संस्था की सदस्य ब्रेनी सक्सेना और गुलिस्ता ने भी छात्राओं का मार्गदर्शन किया। विद्यालय प्रशासन ने संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे छात्राओं के स्वास्थ्य और आत्मविश्वास के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी बालिकाओं को जलपान वितरित किया गया।​विद्यालय की 550 छात्राओं ने ली स्वास्थ्य जानकारी।​उपलब्धि: कॉलेज को मिला आधुनिक ‘पीरियड फ्रेंडली’ शौचालय और वेंडिंग मशीन।​

You cannot copy content of this page