सीएम धामी ने बंटी कोली के परिजनों से फोन पर की बात
सीएम ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन
रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय बंटी कोली के परिजनों से फोन से वार्ता कर हाल-चाल जाना और स्वर्गीय बंटी कोली को श्रद्धांजलि दी और हर संभव मदद का आश्वाशन दिया
श्री धामी ने फोन पर बंटी के परिजनों से वार्ता करते हुए कहा कि आज उनका रुद्रपुर में स्वर्गीय बंटी के आवास पर पहुंचने का कार्यक्रम था लेकिन वह व्यस्तता के चलते वहा नहीं पहुंच पाए लेकिन बाद में वह बंटी कोली के घर अवश्य पहुंचेंगे।
सीएम पुष्कर सिंह धामी का रमपुरा पहुंचने का कार्यक्रम था, लेकिन मौसम की खराबी के चलते उनका कार्यक्रम देरी से हो गया और वो स्वर्गीय बंटी के घर नहीं जा पाए उन्होंने कहा आपदा की घड़ी में वो कोली परिवार के साथ है और सरकार हर तरीके से स्वर्गीय बंटी की मदद करेगी