गदरपुर । द होली टच फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा ग्राम बेरखेड़ा में प्रौढ़ शिक्षा केंद्र का शुभारंभ किया गया । द होली टच फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं ग्राम राम जीवनपुर/मजरा सीला के पास्टर सुरेंद्र सागर ने बताया कि प्रौढ़ शिक्षा केंद्र के शुभारंभ का मुख्य उद्देश्य हर एक को शिक्षित करना है उन्होंने बताया कि सभी के लिए शिक्षा का मूल अधिकार है । शिक्षा का क्या महत्व है, के प्रति जागरूक किया गया । इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान बलविंदर सिंह,सभाजीत,सरिता सिंह, शानू,रामनारायण,रानी,नवीन मसीह,पूनम एवं अमरजीत सहित तमाम लोग शामिल रहे।