Spread the love


वार्ड 31 और 14 में सांसद ने की नुक्कड़ सभाएं

रुद्रपुर। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि विकास शर्मा मेयर बने तो घर-घर प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ पहुंचाने का काम करेंगे, जिससे लोगों की बिजली ही फ्री हो जाएगी।

सांसद रुद्रपुर नगर निगम वार्ड नंबर 31 से पार्षद प्रत्याशी श्रीमती पूजा मुंजाल पत्नी सचिन मुंजाल के साथ श्यामा श्याम कॉलोनी में आयोजित जनसभा में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि विपक्ष स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रम फैला रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सूर्य घर योजना लागू हो गई है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत एक-किलोवाट रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने वाले व्‍यक्ति को 30 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाती है, जबकि दो किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने वालों को सब्सिडी 60,000 रुपये तक मिल जाती है।

लोग पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाएंगे तो बिजली बिल के झंझट से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाएगी।

रुद्रपुर नगर निगम वार्ड नंबर 14 में पार्षद प्रत्याशी मनमोहन यादव के द्वारा आयोजित भव्य नुक्कड़ सभा में नैनीताल लोकसभा के सांसद अजय भट्ट, विधायक शिव अरोरा, जिला महामंत्री अमित नारंग आदि समस्त वरिष्ठ जनों के साथ जाकर समस्त वार्ड वासियों को संबोधित किया और आगामी 23 जनवरी को होने वाले मतदान दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम अमित नारंग, वेद ठुकराल संयोजक सोनू खुराना, राकेश बटला, सत्य प्रकाश चौहान, हरीश जल्होत्रा, योगेश गुप्ता, महेश अरोरा, कार्तिक, मनीष, सचिन, आशु, रोहित, बबलू, सोनम, अरुण, जितेंद्र संधू, कृष्ण वाट्स, हरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

You missed

You cannot copy content of this page