Spread the love

कुमारी सुमन सिंह

गदरपुर । मुख्य विकास अधिकारी,प्रभारी,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ऊधमसिंह नगर को खेमपुर जिला पंचायत क्षेत्र की 7 कार्ययोजनाओं के वर्क आर्डर जारी हो जाने के बाद भी आज तक चयनित ठेकेदार द्वारा कार्ययोजनाएं पूर्ण न किए जाने के सम्बन्ध में एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया।
खेमपुर जिला पंचायत सदस्य कुमारी सुमन सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी भेजे पत्र के माध्यम से बताया कि अक्टूबर माह 2023 में निर्माण अनुभाग, जिला पंचायत ऊधमसिंहनगर द्वारा मेरे जिला पंचायत क्षेत्र 20- खेमपुर विकास खंड गदरपुर में विकास कार्य हेतु सात कार्यों की निविदाएं प्रकाशित की गयीं थी।
वर्क ऑर्डर का पत्रांक व दिनोंक
कार्ययोजनाओं का विवरण
4222/31-10-2023
ग्राम नारायणपुर दोहरिया में सोलर लाईट स्थापना
5686/07-02-2024
ग्राम खेमपुर में सार्वजनिक प्रेशर हैण्डपम्प की स्थापना
1,39,720 रू.
5687/07-02-2024
5688/07-02-2024
ग्राम रोशनपुर में सार्वजनिक प्रेशर हैण्डपम्प की स्थापना
1,39,720 रू.
ग्राम खानपुर पश्चिम में सार्वजनिक प्रेशर हैण्डपम्प की स्थापना 1,39,720 रु.
5 5689/07-02-2024
ग्राम रूपपुर में सार्वजनिक प्रेशर हैण्डपम्प की स्थापना 1,39,720 रू. 5690/07-02-2024
ग्राम मसीत में सार्वजनिक प्रेशर हैण्डपम्प की स्त्थापना
1,39,720 रू.
5691/07-02-2024
ग्राम धीमरखेड़ा में सार्वजनिक प्रेशर हैण्डपम्प की स्थापना
रू.1,39.720 रू.
तुलनात्मक चार्ट के अनुसार इन सभी निविदाओं के लिए ठेकेदार श्री अनिल कुमार पुत्र श्री अविनाशी लाल, नि. वार्ड नं. 7. गदरपुर, जिला ऊधमसिंहनगर का चयन किया गया था और उक्त सूची के अनुसार विभिन्न तिथियों (30-01-2024 और 31-05-2024 तक) को इन कार्य योजनाओं को पूर्ण किए जाने के आदेश सहित वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिए गए थे किन्तु अद्यतन तिथि तक उक्त निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किए गए । मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेज कर खेमपुर जिला पंचायत सदस्य कुमारी सुमन सिंह ने उक्त कार्य योजनाओं को चयनित/संबंधित ठेकेदार अनिल कुमार पुत्र अविनाशी लाल नि.वार्ड नंबर 7 गदरपुर से तुरंत पूर्ण करवाए जाने की मांग की है।

You cannot copy content of this page