Spread the love


गदरपुर । खेल स्टेडियम सकैनिया में खेल महाकुंभ न्याय पंचायत बराखेड़ा का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक अरविंद पांडेय विधानसभा गदरपुर,विशिष्ट अतिथि गुलाम गौस नगरपालिका अध्यक्ष गदरपुर ने सरस्वती माता की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। खेल महाकुंभ के आयोजक खंड शिक्षाधिकारी भाष्करानंद पांडे रहे । प्रथम दिन अंडर 14,अंडर 17 बालिका वर्ग की सभी प्रतियोगिता आयोजित की गयी ।अंडर 14, बालिका वर्ग 60 मीटर दौड़ में राधिका सकैनिया, प्रथम स्थान,600 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद में डौली अमरपुरी बगिया ने प्रथम स्थान,ऊंची कूद में राशि काम्बोज सकैनिया ने प्रथम स्थान, गोला फेक में खुशबू अमर पूरी बगिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।अंडर 14,कबड्डी में खेल स्टेडियम सकैनिया की बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।अंडर 17, दौड़ 100 मीटर में बीना कुलवंत नगर प्रथम स्थान,200 मीटर दौड़ राधिका सकैनिया ने प्रथम स्थान ,400 और 800 मीटर दौड़ हनी बकैनिया ने प्रथम स्थान,1500 मीटर दौड़,एवं 3000 मीटर दौड़ शिवानी कुलवंत नगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।अंडर17,लंबी कूद याचना मजरा शीला ने प्रथम स्थान,ऊंची कूद खुशमन जीत कौर गुरुनानकपुर ने प्रथम स्थान,चक्का फेक रिंसी परेरा तेजा फौजा ने प्रथम स्थान,गोला फेक अंशिका गदरपुर ने प्रथम स्थान,भाला फेक खुशमन जीत कौरसेंट मेरी स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।अंडर17,कबड्डी प्रतियोगिता में खेल स्टेडियम सकैनिया की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सुरेश प्रजापति खेल संयोजक/प्रधानाचार्य रा0 इंटर कॉलेज सकैनिया,मनोहर लाल खेल प्रभारी न्याय पंचायत बराखेड़ा ने सभी खेल प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय रहे खिलाड़ियों को मैडल,प्रमाण पत्र, व नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया।मंच संचालन प्रशांत कुमार सिंह तथा लेखा कार्य रुक्मणी सजवाण,तकदीस खान,एवं पंकज सिंह चौहान ने किया।इस अवसर पर मिनती रानी विश्वास,डी पी सिंह,अशोक कुमार गुप्ता,अध्यकान्त अग्रवाल,विजय सिंह,शालिनी आर्य,साक्षी चौधरी, जफरुद्दीन,बृजपाल सिंह,सूरज डसीला सहित सभी शिक्षक/व्यायाम शिक्षक खेल निर्णायक रहे।B R C गदरपुर प्रभारी मोहन लाल द्वारा न्याय पंचायत से आये ग्राम प्रधान, गणमान्य व्यक्ति, विद्यालय से आये शिक्षक और खेलों में आये खिलाड़ी सहित अन्य लोगों का धन्यवाद किया ।

You missed

You cannot copy content of this page