श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत बृहस्पतिवार को खिर्सू ब्लॉक के कांडा रामपुर,देवलगढ़,भटोली और सरणा गांव के भ्रमण पर रहे जहां उन्होंने लाखों रुपए की लागत के शिलान्यास एवं लोकार्पण किए। कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत बृहस्पतिवार को सबसे पहले ग्राम रामपुर कांडा के शिव मंदिर परिसर में बैठने हेतु बेंच,रैन शेल्टर एवं स्थल विकास का शिलान्यास किया जिसकी लागत चार लाख की रही। डॉ.धन सिंह रावत ने देवलगढ़ के राजराजेश्वरी मंदिर के समीप सड़क से गुफा तक जाने वाले मार्ग एवं सौंदर्यीकरण के कार्य का शिलान्यास किया जिसकी लागत 28 लाख 89 हजार की है,देवलगढ़ मंदिर के पुजारी कुंजिका प्रसाद उनियाल ने कहा कि राजा अजय पाल के बाद 513 वर्षों के अंतराल में अब लग रहा है कि श्रीनगर विधानसभा के खिर्सू ब्लॉक में विकास कार्य हो रहे है कहा ऐसे कार्य अजय पाल के समय पर ही हुए होंगे या अब डॉ.धन सिंह रावत के समय पर ही हो रहे हैं। उन्होंने डॉ.धन सिंह रावत की तारीफ करते हुए कहा कि वह श्रीनगर विधानसभा के लिए किसी राजा से कम नहीं है। देवलगढ़ में मंडल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के द्वारा किए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर 105 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है जिसमें मुख्य रूप से चौखाल,भटोली,चकवाली,लागू,उज्जवलपुर,भैंसकोट,देवलगढ़ और चंदपुरी गांव की महिलाएं एवं पुरुष शामिल हुए। डॉ.धन सिंह रावत ने भटोली में पंचायत भवन निर्माण का लोकार्पण किया जिसकी लागत 10 लाख की रही। डॉ.रावत ने सरणा गांव में मुख्य मार्ग से गांव तक जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का लोकार्पण भी किया जिसकी लागत 13 लाख 69 हजार की रही। कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने लाखों रुपए से होने वाले लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रमों में कहा हमारा मुख्य उद्देश्य अंतिम पंक्ति पर बैठे हुए व्यक्ति तक विकास को पहुंचाना है जिससे प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके उन्होंने कहा प्रत्येक गांव को हर प्रकार की सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी गांव में एक भी टी.वी का मरीज नहीं मिलना चाहिए यदि कोई टी.वी का मरीज मिले तो वह अपनी बीमारी को छुपाने के बजाय अधिकारियों व डॉक्टर को बताए सरकार उनके लिए हर प्रकार की निःशुल्क सुविधा दे रही है। उन्होंने कहा प्रत्येक गांव में पुस्तकालय,पार्किंग और हर प्रकार की सुविधा दी जा रही है अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा गांव में ऐसे कार्य होने चाहिए जिससे गांव में रहने वाली जनता को लगना चाहिए सरकार जनता के द्वार पर खड़ी है साथ ही कहा कि 70 साल से ऊपर पुरुष एवं महिलाओं के लिए पांच लाख रुपए की स्वास्थ्य धनराशि की व्यवस्था की गई है यदि किसी को आंख की बीमारी हो तो उसको घर से अस्पताल तक लाने ले जाने की व्यवस्था एवं ऑपरेशन करने तक की व्यवस्था निःशुल्क की गई है। मंत्री के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यों में पूर्व राज्य मंत्री मातवर सिंह रावत,जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट,मंडल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल,निवर्तमान प्रधान बृजमोहन बहुगुणा,खिर्सू खण्ड विकास अधिकारी सुदर्शन बुटोला,एडीओ पंचायत कुंदन सिंह पुण्डीर,खिर्सू मंडल मिडिया प्रभारी अनंत भण्डारी,पूर्व प्रधान धीरेन्द्र सिंह भण्डारी,पंडित अनी बहुगुणा,मनवर सिंह भण्डारी,अमर सिंह भण्डारी,पूर्व प्रधान रोशनी देवी भण्डारी,नवीन बहुगुणा,जगमोहन भण्डारी,मंगल सिंह भण्डारी,कैलाश भंडारी,ज्योति,अबल सिंह,प्रभु दयाल,दुर्गेश फौजी,महामंत्री अनिल भंडारी,नितिन घिल्डियाल,राम सिंह भण्डारी, विरेन्द्र सिंह रावत आदि लोग मौजूद रहें।







