Spread the love

डीपीएस फेंसिंग अकादमी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में चल रही 19वीं कैडेट नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप 2024-25 के दूसरे दिन तीन इवेंट्स आयोजित किए गए, जिनमें कैडेट पुरुष फॉइल, कैडेट पुरुष सेबर, और कैडेट महिला एपी शामिल थे। खिलाड़ियों का उत्साह और दर्शकों का जोश आज भी बना रहा।
दिन के पहले भाग में कैडेट पुरुष फॉइल इवेंट संपन्न हुआ। इस श्रेणी में सचिन (हरियाणा) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सचिन सैनी (राजस्थान) को 15-4 अंकों से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। रजत पदक सचिन सैनी (राजस्थान) को मिला, जबकि कांस्य पदक पृथिबीराज कांगाबम और यशराज ने साझा किया।
महिला वर्ग में कैडेट महिला एपी के लीग मुकाबले पूरे जोश के साथ जारी हैं। कैडेट पुरुष फॉइल इवेंट में उत्तराखंड के आदित्य थप्रियाल ने प्री-क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन वह हरियाणा के विश्वजीत के खिलाफ मैच हार गए। हालांकि, उनका प्रदर्शन प्रेरणादायक रहा।
शाम 5:00 बजे से कैडेट पुरुष सेबर के व्यक्तिगत मुकाबले शुरू होंगे, और दर्शक इन रोमांचक मैचों के गवाह बनेंगे।
डीपीएस रुद्रपुर के चेयरमैन एवं फेंसिंग एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रेसिडेंट श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने सचिन, सचिन सैनी, पृथिबीराज कांगाबम, और यशराज को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, “यह जीत न केवल आपकी मेहनत और कौशल का प्रमाण है, बल्कि अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है। मैं आप सभी को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ।”उन्होंने सभी खेल प्रेमियों से आग्रह किया कि वे इस आयोजन में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
डीपीएस फेंसिंग अकादमी
दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर।

You missed

You cannot copy content of this page