Spread the love

टूटे-फूटे मकान में कड़ाके की सर्दी में ठिठुर रहे परिवार को दिया सहारा

गदरपुर । व्यापार मंडल द्वारा बिना छत के मकान में दुश्वारी का जीवन जी रही दो विधवा महिलाओं और दो बच्चों को सहारा देने के लिए राहत सामग्री प्रदान की गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 3 में विधवा जमीला पत्नी स्वर्गीय नबी जान और उसकी पुत्रवधू नाजमा पत्नी स्वर्गीय जमील अहमद एवं दो बच्चों नाजिम और जोया एक ऐसे मकान में रह रहे हैं जिसकी दो दीवारें हैं और टपकती टीनों और त्रिपाल डालकर गुजर बसर कर रहे कड़ाके की सर्दी में ठिठुरते हुए संज्ञान में आए । जिस पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़,महामंत्री संदीप चावला एवं कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा द्वारा आपसी विचार विमर्श करके पीड़ित परिवार को 60 किलो गेहूं, 25 किलो चावल, दो बिस्तर और गर्म कपड़े प्रदान किए गए । दीपक बेहड़ ने बताया कि पीड़ित परिवार के घर की छत को टीनों के साथ दुरुस्त किया जाएगा। साथ ही उन्हें समय-समय पर राहत सामग्री भी प्रदान की जाएगी ताकि क्षेत्र में कोई भी मुसीबत में ना रहे उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गीता पपोला के अलावा सचिन और शुभम द्वारा उन्हें सूचना दी गई जिस पर उन्होंने अपनी टीम के साथ विचार विमर्श करके उक्त परिवार को सहायता प्रदान की उन्होंने बताया कि अति शीघ्र उनके घर की छत को भी दुरुस्त करके उन्हें राहत प्रदान की जाएगी जो का एक सेवा का कार्य है तमाम लोगों ने व्यापार मंडल द्वारा किए गए उक्त कार्य की सराहना की। पीड़ित नाजमा ने बताया कि उसका पुत्र मानसिक दिव्यांग है जबकि पुत्री एक सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करती है । जिनके भविष्य के लिए वह चिंतित है उन्होंने व्यापार मंडल पदाधिकारियों का भी सहयोग के लिए आभार जताया । व्यापार मंडल का कहना है कि क्षेत्र में कोई भी मुसीबत में हो तो उन्हें सूचना तत्काल प्रदान की जाए जिनकी हर संभव मदद की जाएगी ।

You missed

You cannot copy content of this page