Spread the love

गदरपुर । श्री गुरु गोविंद जी के प्रकाश पर्व को समर्पित महान नगर कीर्तन हर वर्ष की भांति ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंद सर नवाबगंज, रामपुर उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड में 5 जनवरी रविवार प्रातःकाल 7 बजे श्री गुरु गुरु ग्रंथ साहिब जी की सरपरस्ती एवं पांच प्यारों की अगुवाई में महान नगर कीर्तन आयोजित किया गया । उक्त जानकारी देते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंद सर के मुख्य सेवादार बाबा गुरमीत सिंह ने बताया कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के गुरुपर्व की खुशी में महान नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंद सर नवाबगंज साहिब से 5 जनवरी दिन रविवार प्रातः 7 बजे प्रारंभ हुआ जो कि चकफेरी,बाबे का डेरा,गुरुद्वारा सांझा साहिब,माट खेड़ा मोड़ ,गु,सिंह सभा बिलासपुर, मन्नत गार्डन,चीनी मिल,बंगाली मोड़,बारादरी मोड़,काशीपुर रोड रुद्रपुर,गु,ग्रीन पार्क,
जाफरपुर,धौलपुर,महतोष मोड, रतनपुरा होते हुए शाम 7 बजे गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु हरगोबिंद सर नवाबगंज पहुंचकर संपन्न हुआ। नगर कीर्तन में गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी ,पंच प्यारे, घुड़सवार ,गतका पार्टी, शब्द कीर्तनी जत्थे सहित हजारों की संख्या में संगत ने सहभागिता की ।इस दौरान जगह-जगह पर संगत द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रसाद एवं लंगर का आयोजन करके गुरु घर की खुशियां प्राप्त की गई। इस अवसर पर नौजवान युवकों को निशुल्क दस्तार भेंट करते हुए उनके सिरों पर सजाई गई। उक्त कार्यक्रम की संगत द्वारा सराहना की गई।

You cannot copy content of this page