गदरपुर । ग्राम कनकटा स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में 6 जनवरी दिन सोमवार को आयोजित किए गए श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती के नगर कीर्तन से पूर्व भारी दीवान सजाए । गुरु गोविंद सिंह जयंती पर गुरुद्वारा सिंह सभा ग्राम कनकटा के मुख्य सेवादार ग्रंथी भाई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ के भोग के उपरांत सर्वत्र सुख शांति की अरदास की गई । इस दौरान कथा,कीर्तन एवं गुरु के लंगर तथा नाश्ते का भी आयोजन किया गया । नगर कीर्तन मार्ग पर तीन दिन पूर्व से ही ग्राम के युवा सेवादारों द्वारा तक तथा ग्राम कनकटा से सकैनिया मोड एवं गदरपुर के मुख्य बाजार होते हुए गुरुद्वारा सिंह सभा गदरपुर तक मार्ग की व्यापक सफाई की गई । पानी के टैंकरों से सड़क को धोकर, तोरण द्वार सजाने के साथ निशान साहिब लगाए गए । नगर कीर्तन अरदास के उपरांत शुरू करके ग्राम कनकता के गुरुद्वारा सिंह सभा से रवाना किया गया,जोकि सकैनिया मोड,ग्राम राजपुरा ,
बजर पट्टी ,बिजली घर, मजरा सीला सकैनिया मोड से मुख्य बाजार होते हुए शाम को 5 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गदरपुर ,उधम सिंह नगर उत्तराखंड पहुंचकर संपन्न हुआ। जिसमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी, पंच प्यारे, रागी, ढाढी, गतका पार्टी एवं शब्द कीर्तनी जत्थों द्वारा गुरबाणी गायन किया गया । नगर कीर्तन मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रसाद आदि का वितरण किया गया ।







