उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा पहाड़ी पैडलर्स के माध्यम से जन जागरूकता के तहत साइकिल रैली का आयोजन करवाया गया। साईकिल रैली का मुख्य उद्देश्य साहसिक पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने के साथ जनता को यातायात नियमों व सुरक्षा के प्रति जागरुक करना था। साईकिल रैली का शुभारम्भ जिलाधिकारी सविन बंसल एवं मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह द्वारा किया गया। साईकिल रैली के शुभारम्भ के दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी सीमा नौटियाल उपस्थित रही। साईकिल रैली में पहाडी पैडलर्स संस्था के संस्थापक गजेन्द्र रमोला के नेतृत्व में जनपद के कुल 60 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। साईकिल रैली मसूरी डायवर्जन से ओल्ड मसूरी रोड होते हुए गढ़वाल टैरिस मसूरी तक पहुंची। साईकिल रैली के शुभारम्भ पर जिलाधिकारी द्वारा साईकिलिंग को पर्यावरण की दृष्टि से बेहतर यातायात का साधन होने के साथ-साथ अच्छे स्वास्थय के लिए सभी को साईकिलिंग किये जाने का सुझाव दिया गया।साईकिल रैली के साथ जिलाधिकारी देहरादून द्वारा राही नेत्रधाम देहरादून की पहली मोबाईल आई क्लिनिक सेवा का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर उपस्थित राही नेत्रधाम के डायरेक्टर डा चिंतन देशाई एवं डा मोहित गर्ग द्वारा अवगत कराया गया कि श्री ओम फाउंडेशन और राही नेत्रधाम ने उत्तराखंड में एआई सक्षम मोबाईल आई क्लीनिक की शुरुआत की है। यह मोबाइल आई क्लिनिक अत्याधुनिक उपकरणों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) सक्षम फंडस कैमरे से सुसज्जित है तथा मोबाईल आई क्लिनिक का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षित टीम के साथ राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में प्रमुख नेत्र रोगों की जांच कर निराकरण करवाना है। मोबाइल आई क्लिनिक सेवा के मसूरी पहुंचने पर मसूरी के लोगों में काफी उत्साह रहा तथा अपराहन तक कुल 54 व्यक्तियों द्वारा अपनी आंखो का परीक्षण करवाया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, मसूरी होटल एसोसिएशन सचिव अजय भार्गव, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सीमा नौटियाल, नगर पालिका परिषद, मसूरी अधिशासी अधिकारी रजनीश डोबरियाल, होटल गढ़वाल टैरेस मसूरी के प्रबंधक तथा टाईम्स ऑफ इंडिया के कलस्टर हैड अमित गंभीर एवं क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी हीरा लाल मौजूद थे।







