Spread the love

, काशीपुर की जनता से श्री बाली को भारी मतों से विजयी बनाकर काशीपुर का मेयर बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने काशीपुर की जनता से अनुरोध किया है कि वह गंभीरता से सोचे की चुनाव जीतने के बाद विकास कौन करा सकता है? जिसकी केंद्र और प्रदेश में सरकार है वह उम्मीदवार या फिर जनता को झूठे वादों से लुभाने वाला कोई दूसरा प्रत्याशी।यहां एक निजी होटल में एक प्रेस वार्ता के जरिए वरिष्ठ भाजपा नेता गगन कांबोज ने अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली को देते हुए कहा कि इस बार मेयर पद के लिए उनका भी चुनाव लड़ने का मन था लेकिन शहर की एक बड़ी शख्सियत विकास शर्मा खुट्टू के अचानक इस दुनिया से चले जाने के बाद उन्होंने एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली को ही चुनाव लड़ाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता दीपक बाली पर प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने भरोसा जताते हुए उन्हे चुनावी रण में उतारा है। उन्होंने कहा कि दीपक बाली के मेयर बनने पर काशीपुर वासियो को केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार का पूरा फायदा मिलेगा जिससे काशीपुर नगर का चौमुखी विकास होगा तथा काशीपुर एक मॉडल रूप में उभरकर प्रदेश का आदर्श नगर निगम बनेगा। उन्होंने कहा कि दीपक बाली किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वें ऐसी शख्सियत है जिनके पास शहर का प्रत्येक नागरिक हर छोटी बड़ी समस्याओं को लेकर पहुंचता है और दीपक बाली भी हर गरीब तबके से लेकर हर वर्ग से जुड़े इंसान की मदद के लिए 24 घंटे तत्पर दिखाई देते हैं और आज वक्त आ गया है हमें ऐसे इंसान को जो हमारे हर सुख दुख में 24 घंटे शामिल होता हो उसे सभी एकजुट होकर काशीपुर के मेयर के पद पर आसीन करें। प्रेस वार्ता के बाद गगन कांबोज अपने साथियों सहित भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली के चुनाव कार्यालय पहुंचे और उन्हें अपना समर्थन दिया।दीपक बाली ने भी भाव विभोर हो उन्हें गले से लगा लिया।

You missed

You cannot copy content of this page