Spread the love


गदरपुर । भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक की एक बैठक नवीन मंडी सभागार गदरपुर उधम सिंह नगर में वरिष्ठ किसान हरभजन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मक्कड़ द्वारा विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा करवाई गई। जिसमें विद्युत विभाग द्वारा विद्युत बिलों में अतिरिक्त धनराशि के रूप में ₹10000 प्रति मोटर जमा किए जाने का विरोध , आवारा जानवरों द्वारा किसानों के खेतों में फसलों का नुकसान किए जाने पर प्रशासन द्वारा उन पर नकेल लगाए जाने की मांग, के अलावा किसानों की जायज मांगों के समर्थन में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल द्वारा खनोरी बॉर्डर पर किए जा रहे आमरण अनशन पर उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर करने पड़ने या अनहोनी होने पर सरकार को जिम्मेदार ठहराए जाने के प्रस्ताव पास किए गए। इस मौके पर हरभजन सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रीत सिंह,अशोक कुमार सेठी,गुरचरण सिंह ,मुख्त्यार सिंह मक्कड़ ,हरजीत सिंह,गुरनाम सिंह ,सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page