Spread the love

रूद्रपुर। मां भगवती के दरबार में शीश झुका कर मुरादें मांगने से मां भगवती सबकी मनोकामनाएं पूरी करती है। यह बात वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता भारत भूषण ने ग्राम मटकोटा की टीडीसी कालोनी में स्थित प्राचीन महादेव मंदिर में आयोजित मां भगवती जागरण का अमित गौड़, अखिलेश गौड़, सुरेश गौड़ आदि के साथ धार्मिक अनुष्ठानों के बीच संयुक्त रूप से पावन ज्योति प्रज्जवन करने के पश्चात उपस्थित भक्तजनों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मां की महिमा अपरम्पार है। मुगल बादशाह अकबर ने भी मां की शक्ति से प्रभावित होकर मां के चरणों में अपना शीश झुका दिया था। उन्होंने कहा कि मां की शक्ति की परीक्षा लेने वाले बाबा भैरों का सिर मां से धड़ से अलग कर दिया था। बाद में माफी मांगने पर मां ने उसे वरदान भी दिया। श्री चुघ ने कहा कि पावन नवरात्र में कन्याओं की मां के स्वरूप में पूजा की जाती है। जबकि कन्याओं की तो मात्र नवरात्र में ही नहीं बल्कि प्रतिदिन पूजा की जानी चाहिए। साथ ही बेटियों को अच्छी शिक्षा के साथ खेलों में भी प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने कहा आज देश की बेटियां शिक्षा के साथ साथ खेलों व अन्य क्षेत्रों में भी देश का नाम पूरे विश्व में रोशन कर रही हैं। श्री चुघ ने मां भगवती से सबकी मंगलकामनाएं के लिए विनती की। इससे पूर्व श्री चुघ का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर आयोजकों द्वारा माल्यार्पण कर व पटका पहनाकर स्वागत किया गया। भगवती जागरण में सांई जागरण मंडल रूद्रपुर द्वारा भजनों के माध्यम से मां की महिमा का गुणगान किया गया। भजन गायक कलाकार संदीप ग्रोवर ने गुरु वंदना, मां का आह्वान, गणेश वंदना के पश्चात फूलों की वर्षा कर देवी देवताओं का स्वागत किया। इसके बाद भजनों की माला में कई सुंदर भजन सुनाकर मां के भक्तों के भक्ति में चूर कर दिया। प्रातःकाल तारा रानी की कथा के बाद मां की आरती हुई और प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर अभय गौड़, अंशु गौड़, आशीष गौड़, पूरन पांडे, नानू पांडे, कुलवंत सिंह जीना, लालजी सिंह, प्रभाकर सिंह, अजीत यादव, जगदंबा कौशिक, मोहित शर्मा, दीवान बिष्ट, राकेश कुमार, संतोष शर्मा, मनोज पांडे, सुरेंद्र सिंह, सुशील दुबे, नरेश बोरा, अनिल कुमार, राकेश कुमार, राधा देवी, सुमन गौड़, मुन्नी देवी, निशा गौड, ममता शर्मा, किरण कार्की, मनीषा उप्रेती, फूल कली, प्रभा देवी, आशा देवी, काजल कुमारी, महेश ठाकुर, सत्येंद्र यादव, अरुण चौहान, राजकिशोर भारद्वाज आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page