Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में 28 दिसम्बर 2024 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में राष्ट्रीय मेडिकोज संगठन की वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज इकाई द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्राचार्य डॉ.सीएमएस रावत और एचएनबी बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजय विक्रम सिंह के नेतृत्व और मार्गदर्शन में किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यालय की छात्राओं को मुफ्त स्वास्थ्य जांच,परामर्श और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता प्रदान करना था। इस पूरे कार्यक्रम का समन्वय डॉ.अमन भारद्वाज द्वारा किया गया। स्वास्थ्य जांच और परामर्श के लिए एक विशेष टीम गठित की गई,जिसमें जनरल फिजीशियन के रूप में डॉ.अमन भारद्वाज,डॉ.शुभम बंगवाल,डॉ.अनुजा अन्थवाल शामिल थे। डेंटल चेकअप के लिए डॉ.देवेश ममगांई ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर में कुल 200 छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ छात्राओं को स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जागरूक किया गया। डॉ.अमन भारद्वाज और उनकी टीम ने पोषण,व्यक्तिगत स्वच्छता और संक्रामक रोगों से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी। दंत जांच के दौरान छात्राओं को समय पर उपचार के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। विद्यालय प्रशासन और अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की। इस आयोजन से छात्राओं को न केवल स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला,बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा भी मिली। आयोजकों ने भविष्य में इस प्रकार के और अधिक शिविर आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।

You cannot copy content of this page