
गदरपुर । श्री सद्गुरु दयाल मंदिर ग्राम बलराम नगर तहसील गदरपुर उत्तराखंड के वार्षिक भंडारे और नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया । रविवार को ग्राम गोपाल नगर स्थित एक पेट्रोल पंप से भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ कलश यात्रा के दौरान महिलाओं द्वारा अपने सिर पर कलश सजा कर भजन कीर्तन की मधुर ध्वनि के बीच सहभागिता की गई भव्य शोभा यात्रा में मेरठ से पहुंचे संत विचारानंद जी महाराज,संत दयाल आत्मानंद जी महाराज, संत दयाल शरणानंद जी महाराज, संत श्रद्धानंद जी महाराज सहित कई संत महापुरुष सनातन धर्म की पताका से सुसज्जित रथों पर सवार थे । इस दौरान संत विचारानंद जी महाराज ने कहा कि मानव जीवन बहुत ही किस्मत वालों को पूर्व जन्मों के किए हुए अच्छे कर्मों के आधार पर मिलता है जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद के रूप में फल वितरण एवं नाश्ते की व्यवस्था के अलावा मंदिर में भंडारे का भी आयोजन किया गया । कलश यात्रा के दौरान विधायक अरविंद पांडे,पूर्व सांसद बलराज पासी, प्रीत ग्रोवर,सतीश मुंजाल,अशोक गंडा,दीपक गंडा,राकेश भुड्डी, राजीव ग्रोवर ,महेश मुरादिया,कल्याण अरोड़ा अमित नारंग,गौरव मदान,अशोक चावला,ज्योति ग्रोवर,संगीता ग्रोवर,मंजू अरोड़ा,मोना रानी,पूनम मुंजाल,रजनी गंडा सहित तमाम श्रद्धालु शामिल रहे ।













