Spread the love



मसूरी विंटर लाइन कार्निवल के सांस्कृतिक कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद रद्द कर दिए गए हैं वहीं दूसरी ओर मसूरी फूड फेस्टिवल भी मौसम की मार झेल रहा है जिस कारण फूड फेस्टिवल में दुकान लगाने वाले लोग काुी मायूस है । दुकानदारों का कहना है कि लगातार दो दिन से हो रही बारिश से पर्यटकों की संख्या काफी कम है जिस वजह से उनके उत्पाद भी नहीं बिक ररहे हैं वही मालरोड में प्रतिबंधित समय पर भी वाहनों की आवाजाही लगातार जारी है जिससे र्प्यटक उनकी स्टोल पर नही रूक पा रहे है। उन्होंने कहा कि कार्निवल में यह पहली बार हुआ है जब उनको भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उद्घाटन वाले दिन उनका कारोबार ठीक रहा परंतु उसके बाद मौसम की मार झेलनी पड़ रही है लगातार हो रही बारिष से उनका कारोबार काफी कम है। वही माल रोड पर फूड फेस्टिवल के तहत लगी स्टॉल खाली नजर आ रहे है तो कई लोग काम ना होने के कारण वापस चले गए हैं तो कई लोग अभी भी उम्मीद लगाये बैठे हैं कि अगले दो दिनों में मौसम अगर साफ रहता है तो उनको कुछ कारोबार मिल जायेगा। उन्होने कार्निवाल समिति से मांग की है कि उनके 2 जनवरी तक मालरोड में स्टाल लगाने दी जाए जिससे उनको हो रहे नुकसान को कम किया जा सके।

You cannot copy content of this page