
पूर्व पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता पर लगाये गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप
मसूरी में नगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी कमर कस ली है जिसको लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने मसूरी नगर पालिका के अध्यक्ष और 13 वार्ड के सभासद के प्रत्याषियो को लेकर चर्चा की । इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि नगर पालिका के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी भारी मतो से विजय हासिल करने जा रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी प्रत्याशी 30 दिसंबर को संयुक्त रूप से नामांकन करेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले 5 साल की बोर्ड द्वारा मसूरी का सत्यानाश किया गया है। मात्र घोटाले और भ्रष्टाचार में पूर्व पालिका अध्यक्ष लिप्त रहे और अपने खास लोगों से साथ मिलकर पालिका में जमकर भ्रष्टाचार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मसूरी नगर पालिका के अध्यक्ष और सभासदों की सीट में धमाकेदार जीत दर्ज कराएगी। उन्होने कहा कि निर्दलीय प्रत्याषी के साथ भारतीय जनता पार्टी का हाल बेहाल है भारतीय जनता पार्टी को 13 वार्डों में चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे हैं जिससे साफ है िकइस बार मसूरी नगर पालिका की पूरी बोर्ड करंग्रेस की आ रही है।
पूर्व सभासद नंदलाल सोनकर ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस की सभी सभासदों ने अपने-अपने क्षेत्र के विकास को लेकर नगर पालिका के बोर्ड रूम में जमकर आवाज उठाई है और क्षेत्र का काम भी कराया गया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता हमेशा जनता के बीच रहता है और इस बार सभी वार्डों के साथ अध्यक्ष पद में कांग्रेस पार्टी भारी मतो से विजय होगी।
पूर्व सभासद जसबीर कौर ने कहा उनकी पालिका के पूर्व अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा बड़े भ्रष्टाचार और अपने लोगों को फायदा पहुचाये जाने को लेकर जमकर फिजूल खर्च कर जनता के पैसो को लूटने का काम किया। उन्होने कहाा कि मसूरी में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर किये जाने को लेकर पूर्व अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा कोई काम नही किया गया वही झूलाधर में भी बंदरबांट कर झूलाघर का बद से बदतर कर दिये गए है। मसूरी में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दिए जाने को लेकर संचालित होने वाली डिस्पेंसरी को ध्वस्त कर दिया गया है वही एक डिस्पेंसरी को अपनी निजी लोगों को पार्किग के नाम पर बेच दिया गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
पूर्व सभासद दर्शन रावत ने कहा कि पूर्व पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा मसूरी के विकास के लिए सोच अच्छी नहीं थी उन्होंने सिर्फ अपने लोगों और अपना ही विकास किया है जिसका जवाब जनता उनको इस चुनाव में देने जा रही है।










