
गदरपुर । नगर क्षेत्र के प्रतिष्ठित मोनाड पब्लिक स्कूल में आयोजित किए गए छत्र छाया कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती नेहा भारद्वाज ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस कार्यक्रम में माया नगरी के श्री राम प्रिय गंगवार उपस्थित हुए जो कि NSD दिल्ली से प्रशिक्षित हैं । छत्र छाया कार्यकम में इनके द्वारा तैयार करवाया गया नाटक टोबा टेक सिंह का छात्रों द्वारा शानदार मंचन किया गया । कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने नाटक के अलावा कविता वाचन, दोहा, समूहगान, संगीतमय योग तथा नृत्य का भी शानदार प्रर्दशन किया। इस कार्यक्रम मे विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य श्री अजीत सिंह,श्री मनमोहन सिंह रावत,श्री सजल डाबर, श्रीमती प्रेरणा डाबर, श्रीमती मीनाक्षी रावत तथा कार्यक्रम से सम्बंधित छात्र-छात्राओं सहित उनके अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।










                        
              