Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। निहारिका कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान ने स्टॉप टीयर्स के सहयोग से 200 से अधिक प्रतिभागियों के लिए आयोजित कंप्यूटर मूल्यांकन परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस परीक्षा का उद्देश्य युवाओं में डिजिटल और तकनीकी कौशल का विकास करना था। इस प्रकार की परीक्षाएं बच्चों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने और उनके कौशल को निखारने में सहायक सिद्ध होती हैं। डिजिटल युग में कंप्यूटर साक्षरता एक महत्वपूर्ण साधन है,जो बच्चों के शैक्षिक और व्यावसायिक विकास में सहायक होती है। निहारिका कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक अजय रावत ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों और युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करना है। इस परीक्षा में बच्चों की भागीदारी और उत्साह ने यह साबित कर दिया है कि वे डिजिटल इंडिया के निर्माण में अपना योगदान देने के लिए तैयार हैं। इस अवसर पर स्टॉप टीयर्स के चेयरमैन ने कहा,यह पहल बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम है। स्टॉप टीयर्स हमेशा से समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत रहा है,और निहारिका संस्थान के साथ इस साझेदारी से हमें गर्व महसूस हो रहा है। हम उन सभी प्रतिभागियों,अभिभावकों और आयोजन में सहयोग देने वाले व्यक्तियों का हृदय से धन्यवाद करते हैं,जिन्होंने इस परीक्षा को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। आगे भी हम इस प्रकार के प्रशिक्षण और परीक्षाओं का आयोजन करते रहेंगे। इस मौके पर निहारिका इंस्टीट्यूट से निहारिका रावत,अजय रावत,नितेश,रिया रावत,सोनिया आदि और स्टॉप टीयर्स संस्थापक प्रमोद बमराडा,कोऑर्डिनेटर उत्तम राणा,सचिन,किरण,राहुल, सचिन,कुसुम,विवेक भट्ट आदि रहे।

You cannot copy content of this page