Spread the love

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। 27 दिसम्बर को नगर निकाय चुनाव-2024 के तहत नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन किसी भी नगर निकायों में अध्यक्ष व वार्ड सदस्य पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुए। जबकि सभी निकायों में अध्यक्ष पद के लिए व वार्ड सदस्यों के पदों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। नगर निकाय के नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन नगर निगम श्रीनगर में अध्यक्ष पद के लिए शून्य,पार्षद के लिए शून्य व नगर निगम कोटद्वार में अध्यक्ष पद भी शून्य व पार्षद के लिए भी किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। वहीं नगर पालिका पौड़ी में अध्यक्ष पद के लिए शून्य,वार्ड सदस्य के लिए भी शून्य,नगर पालिका दुगड्डा अध्यक्ष पद के लिए शून्य व वार्ड सदस्य के लिए किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। वहीं नगर पंचायत थलीसैंण अध्यक्ष पद के लिए शून्य,वार्ड सदस्य शून्य,नगर पंचायत सतपुली अध्यक्ष पद के लिए शून्य,वार्ड सदस्य के लिए शून्य नामांकन व जौंक में अध्यक्ष पद के लिए भी शून्य व वार्ड सदस्य के लिए किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं किया गया। श्रीनगर नगर निगम मेयर पद के लिए 11 व नगर निगम कोटद्वार के लिए 8 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई,जबकि पार्षद के लिए श्रीनगर में 155 व कोटद्वार में 118 पत्रों की बिक्री हुई। नगर पालिका पौड़ी अध्यक्ष पद के लिए 4 वार्ड सभासद के लिए 42 दुगड्डा पालिका अध्यक्ष के लिए 4 और वार्ड सभासद के लिए 10 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इसके अलावा नगर पंचायत थलीसैंण अध्यक्ष पद के लिए शून्य व वार्ड सदस्य के लिए 2,सतपुली अध्यक्ष पद के लिए 2,वार्ड सदस्य के लिए 8 व जौंक पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 8 व वार्ड सदस्य के लिए 13 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने सभी आरओ को निर्देश दिये कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान गंभीरता पूर्वक कार्य करें। साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर व्यवस्थित रूप से रखना सुनिश्चित करें।

You cannot copy content of this page