
हनुमान चालीसा में हिस्सा लिया गया बजरंग दल प्रांतसाप्ताहिक प्रमुख विकास वर्मा द्वारा आज महत्वपूर्ण बौद्धिक मे बलिदानी सप्ताह जिसमें गुरुओं के द्वारा अपने परिवार को धर्म और देश के लिए न्योछावर कर देने वाले गुरु गोविंद सिंह जी के चारों पुत्रों के बारे में उपस्थित लोगों को बताया गया उन्होंने कहा भारत देश में कई धर्म, संप्रदाय और मत उत्पन्न हुए हैं, उन सभी के अनुयायी, इस देश के वास्तविक उतराधिकारी हैं. लेकिन जब भारत पर इस्लामी हमलावरों का शासन हुआ तो उन्होंने सनातन धर्म और हिन्दुओं को मिटाने के लिए हर तरह के यत्न किये. आज जो हिन्दू बचे हैं, उसके लिए हमें उन महापुरुषों का आभार मानना चाहिए जिन्होंने अपने त्याग और बलिदान से देश और सनातन धर्म की रक्षा की।


इनमे गुरु गोविन्द सिंह का बलिदान सर्वोपरि और अद्वितीय है. क्योंकि गुरूजी ने धर्म के लिए अपने पिता गुरु तेगबहादुर और अपने चार पुत्र अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतह सिंह को बलिदान कर दिया था यह इस देश के प्रत्येक उसे नागरिक को विचार करना चाहिए कि जिस सनातन धर्म का संरक्षण करने के लिए महापुरुषो ने अपना व परिवार का जीवन बलिदान कर दिया आज इस पवित्र सनातन धर्म को चंद पैसों के लालच मे ईसाई पंथ में मतांतरण कर चुके हैं आज गुरु पुत्रो के बलिदान पर सभी सनातनियो को शपथ खानी चाहिए कि मतांतरण करने वाले प्रत्येक लोभ लालच में घिरे सनातनी लोगों को घर वापसी कराना है और ऐसा कुकृत्य करने वाले को सजा भी दिलाना है जिस प्रकार चंगाई सभा के नाम पर लाभ से गरीबों के धर्म को मतांतरण करने वाली यह सभी संस्थाएं विदेशी ताकतों द्वारा संचालित है । अगर ऐसी कोई भी चंगाई सभा उत्तराखंड में की जाती है तो इसका पुरजोर विरोध करेंगे और ऐसे विधर्मी लोगों को कानूनी शिकंजे में कसने का कसवाने का प्रयास करेंगे उसके बाद सभी ने सामूहिक हनुमान चालीसा बजरंग बाण का पाठ किया और प्रसाद वितरण किया गया मौके पर प्रांतीय अधिकारियों में कबीर गुप्ता, विसह मंत्री विशाल चौधरी, बृजेश चौहान, शरद कुमार ,अध्यक्ष राजेश सोमवंशी शिंवाश गुप्ता, सौरभ गौतम विजय गुप्ता वाधवा विजय गुप्ता आदित्य वाधवा गीता वाधवा, लखन सिंह हर्ष सहगल , व अन्य सैकड़ो लोग उपस्थित रहेl








                        
              