Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की धर्मजागरण गतिविधि और कड़क सेवा दल कमलेश्वर मन्दिर के सयुंक्त तत्वाधान में श्रीनगर क्षेत्र के विभिन्न मन्दिर मठों में मंगलवार को सुन्दर काण्ड पाठ का पारायण किया गया,जिसमें धर्म जागरण समिति और कड़क सेवा दल द्वारा अभी तक सुन्दर काण्ड के पचास पाठ किये जा चुके हैं। धर्म जागरण समिति के संयोजक भगवती कठैत ने बताया धर्मजागरण समिति का उद्देश्य सुन्दर काण्ड के माध्यम से सभी मठ,मन्दिरों मे जाकर सनातन संस्कृति का जागरण करना है। समिति से जुड़े युवाओं को सनातन संस्कृति से जोड़नें के लिये यह आयोजन करती है। कड़क सेवा दल के अध्यक्ष शैलेन्द्र रावत ने बताया है कि सेवा दल सुन्दर काण्ड पाठ के साथ ही मठ,मंदिरो में स्वछता अभियान भी चलाता है। सुन्दर काण्ड गायन मण्डली द्वारा 108 सुन्दर काण्ड पाठ का संकल्प लिया है। इस अवसर पर आरएसएस के प्रचार प्रमुख संजय घिल्डियाल,नगर कार्यवाह मनोज उनियाल,अतुल रावत,कुलदीप रावत द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page