Spread the love


रिटर्निंग ऑफिसर मसूरी गौरव सिंह ने राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों को आचार संहिता के बारे में दी जानकारी

पहाड़ों की रानी मसूरी में नगर पालिका मसूरी के चुनाव को लेकर 27 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी जिसको लेकर मसूरी नगर पालिका परिशद के चुनाव केरिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम गौरव सिंह ने राजनीतिक पार्टीयो के प्रतिनिधियों के साथ मसूरी एसडीएम कार्यलाय में बैठक कर चुनाव को लेकर जारी नियमों के बारे में प्रतिनिधियों को जानकारी दी। उन्होंने सभी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों से आदर्श आचार संहिता का हर हाल में पालन करने की अपील की। उन्होने कहा कि अगर आदर्श आचार संहिता कोई भी प्रत्याषी उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मसूरी रिटर्निंग ऑफिसर गौरव सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में नगर निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लग चुकी है 27 से 30 दिसंबर तक नामकंन किए जाएंगे वहीं 2 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के तहत मसूरी नगर क्षेत्र में सभी राजनीतिक दलों के पोस्टर बैनर को हटा दिया गया है और सभी प्रत्याशियों से आग्रह किया गया है कि वह आदर्श आचार संहिता के तहत चुनाव लड़े किसी भी सरकारी संपत्ति पर पोस्टर बैनर न लगे और अगर किसी प्राइवेट संपत्ति पर पोस्टर बैनर लगाते हैं तो वह संपत्ति के स्वामी से अनुमति जरूर ले ले। उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित जो भी अनुमति उनके माध्यम से दी जानी है वह सभी को आसानी से नियमोंके अनुरूप् दी जायेगी। उन्होंने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से आग्रह कि वह ऐसा कोई कृत ना करें कि राजनीतिक माहौल खराब हा। उन्होंने बताया कि नामकरण के समय में प्रत्याशी समेत पांच लोग ही चुनाव कार्यालय में आकर नामकरण कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि 3 तारीख को सभी प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी करके उनको चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जो भी प्रत्याशी चुनावी मैदान पर होगे उनकेसाथ 3 दिसंबर को वह बैठक लेंगे और उनका चुनाव से जुड़े सभी नियमों के बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि एक प्रत्याशी को नामकन के लिए चार फॉर्म से अधिक नहीं दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा अध्यक्ष पद के लिए 8 लाख और सभासद के लिए ₹80 हजार खर्च करने की अनुमति दी गई है और उसको मॉनिटरिंग करने के लिए अलग-अलग टीम गठित की गई है। प्रत्याशियों को मतदान से पहले तीन बार आए व्यय का हिसाब देना होगा जिसकी जांच की जाएगी और सभी प्रत्याशियों के ऊपर नजर रखने के लिये फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी प्रत्याशी तय खर्च से जयादा खर्च करता है तो उसको अगले 6 सालों के लिए चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है ।उन्होंने सभी से आग्रह करें कि सभी लोग स्वार्थ पूर्ण वातावरण पर चुनाव लड़े और प्रशासन का सहयोग करने के साथ नियमों का पालन करें। इस मौके पर मसूरी भाजपा मंडल पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल, राजेन्द्र रावत, कुषाल राणा, अरविंद सेमवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, सुशील अग्रवाल, प्रताप पवार, दर्षन रावत, शिवानी भारती, सरिता कोहली, नंदलाल सोनकर सहित कई लोग मौजूद थे।

You cannot copy content of this page