
पहाड़ों की रानी मसूरी में मसूरी विंटर लाइन कार्निवल 2024 का शुभारंभ हो गया है जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल और एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा संयुक्त रूप से मसूरी विंटर लाइन कार्निवल का ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया गया इस मौके पर एसडीएम सदर हर गिरी ने जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ और मोमेंट े देकर स्वागत किया। इस मौके पर मसूरी फूड फेस्टिवल का भी जिलाधिकारी सविन बंसल द्व शुभारंभ किया गया उनके द्वारा माल रोड पर पर स्थापित विभिन्न फूड स्टालों का निरीक्षण किया गया वहीं पहाड़ी उत्पादों से तैयार व्यंजनों का आनंद लिया । जिलाधिकारी ने मसूरी माल रोड पर संचालित होने वाली गोल्फ कार्ट, षटल सेवा और नगर पालिका द्वारा संचालित होने वाली नगर बस सेवा, हाइड्रालिक ट्रक को भी हरी झंडी देकर रवाना किया गया। इस मौके पर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल मसूरी और सीआरपीएफ के द्वारा अपने बैंड की प्रस्तुति दी गई जिसने सभी के मन को मोह लिया। उत्तराखंड होअल एसोसिएषन द्वारा जिलाधिकारी, एसएसपी और सीडीओ देहरादून को उत्तराखंड की पराम्परिक पहाडी टोपी देकर सम्मानित किया गया।वह देर षाम को प्रख्यात जागर गायिका बसंती बिष्ट की प्रस्तुति से आयोजन स्थल गढ़ संस्कृति से सराबोर हो उठा। उत्तराखंड के प्रमुख गायकों ने गढ़वाल और कुमाऊं की संस्कृति पर आधारित लोकगीत प्रस्तुत किए। वही कार्निवाल की लाइट कॉमेडी शो श्इंडियाज लाफ्टर चौंपियनश् को दिल्ली के रहने वाले स्टैंड अप कॉमेडियन रजत सूद के नाम रही जिन्होने दर्षकों को खूब हंसाया।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि मसूरी विंटर लाइन कार्निवल जहां पर्यटन को बढ़ावा देता है वहीं देश-विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्रों में होने वाले उत्पाद से तैयार पौष्टिक और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद भी लेता है और पर्यटकों के लिए मसूरी विंटर कार्निवाल में आकर अलग सी अनुभूति होती है उन्होने कहा कि मसूरी को विकसित और र्प्यटकों को वेबहतर सुविधा देने को लेकर मसूरी में गोल्फ कार्ट, षटल सेवा की षुरूआत की गई है जिससे मसूरी में र्प्यटकों को जाम से ना जुझना पडे। उन्होने कहा कि सरकार ओर जिला प्रषासन लगाातर पर्यटन को बढावा देने के लिये कई योजना के तहत काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक और इकोलॉजिकल महत्व को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि कार्निवल में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती है जिसका देश-विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटक आनंद लेते हैं उन्होंने कहा कि पहाड़ों की रानी मसूरी को में लगातार लग रहे जाम से निजात दिलाने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस संयुक्त रूप से काम कर रही है जिसको लेकर सैटेलाइट पार्किंग शुरू की गई है और वहां से उचित क्वालिटी की शटल सेवा को भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को रोजगार मिले इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि विंटर लाइन कार्निवल में स्थानीय कलाकारों को ही प्रमोट किया जाता है परंतु तब भी कई कालाकार इससे वंचित रह जाते हैं ऐसे में विंटर लाइन कार्निवल में इस साल से रोस्टर सिस्टम षुरू किया गया है जिसे जो कलाकार इस साल अपने कार्यक्रम नहीं दे पाये वह अगले साल कार्यक्रम देगे। उन्होंने कहा कि पहाड़ों के उत्पादन से तैयार किया गया व्यंजन काफी पौष्टिक और स्वादिष्ट होता है । उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन का लगातार कोशिश रहती है की पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा दिया जाए जिससे कि पहाड़ से पलायन रुके और पहाड़ में ही लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि मसूरी में लगातार र्प्यटकों को भीड को देखते हुए यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाये जाने को लेका विभिन्न योजना के तहत कार्य किया गया है जिला प्रषासन के सहयोग से मसूरी में जाम से निपटने के लिये याटल सेवा षुरू की गई है वह मसूरी में नये साल और मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल को देखते हुए अतिरिथ्त पुलिस बल तैनात किया गया है उन्होने कहा कि नियमों का उलघन्न करने वाले लोगों को किसी भी हाल में बक्षा नह जायेगा। इस मौके पर एसडीएम सदर हरिगिरी, एसडीएम मसूरी गौरव सिंह, अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह, नायब तहसीलदार कमल राठौर, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता जितेन्द्र त्रिपाठी, एआरटीओ राजेन्द्र विटारिया, मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल, अजय भार्गव, मनोरजंन त्रिपाठी, मनमोहन कर्णवाल, विजय रमोला सहित कई लोग मौजूद थे।










                        
              