Spread the love


गदरपुर । जलियां वाले बाग श्री अमृतसर नरसंहार कांड के मुख्य आरोपी जनरल माइकल ओडवायर को लंदन के कैकस्टन हाल में जाकर मारने वाले शहीद उधम सिंह के जन्मदिन पर बुद्ध बाजार स्थित कम्बोज धर्मशाला में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करकेउन्हें नमन किया गया। शहीद उधम सिंह कंबोज धर्मशाला के मुख्य सेवादार बाबा सतनाम चंद ने बताया कि शहीद उधम सिंह के जन्मदिन पर तमाम गणमान्यों द्वारा उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर प्रसाद वितरण किया गया उन्होने बताया कि प्रतिमा स्थल एवं परिसर की सफाई के उपरांत सजावट की गई । तमाम लोगों ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनक आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

You cannot copy content of this page