Spread the love


गदरपुर । क्रिसमिस( बड़े दिन) के उपलक्ष में ग्राम रामजीवन पुर नंबर 3,उधम सिंह नगर, उत्तराखंड में “द होली टच फाउंडेशन ट्रस्ट” रजिस्टर्ड की ओर से अनेकों रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । पास्टर सुरेंद्र सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभु यीशु मसीह का जन्म दूसरों की मदद के लिए ही हुआ है । उन्होंने बताया कि प्रभु यीशु द्वारा दूसरों की मदद करना,अच्छे काम करना अपना उद्देश्य रखा वैसे ही हमें भी अच्छे व समाज भलाई के काम करने चाहिए जैसे कि लोगों की मदद करना । प्रभु यीशु के जीवन का मकसद ही यही था । इस अवसर पर “द होली टच फाउंडेशन ट्रस्ट” के अध्यक्ष सुरेंद्र सागर के द्वारा इस पूरी सभा का आयोजन किया गया जिसमें सुरेंद्र सागर के साथ उनकी टीम के सदस्य सुमित कुमार, अजय कुमार, बलविंदर, छिंदर सिंह, शिवा, पंकज कुमार, अभिषेक मसीह, राकेश मसीह, गुरदीप सिंह, हरभजन सिंह,अंश सागर, सचिन,आशीष,सरिता सागर, रेखा सिंधी ,सरिता सुधा,पिंकी, किरण,सुमन,रीना,सोनम,अजय सुनील, अनिल,शामिल रहे
सुरेंद्र सागर द्वारा ग्राम प्रधान शाकिर अली की मौजूदगी में तमाम गण मान्यों को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया ।

You missed

You cannot copy content of this page