Spread the love


गदरपुर । “चुनाव की तारीख तय हो गई है जिससे भाजपा सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों के दावेदारों में हलचल तेज हो गई है टिकट को लेकर सभी पार्टियों में घमासान मचा है इसी घमासान के बीच गदरपुर क्षेत्र में संभावित चेयरमैन प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी की रेस में फिलहाल आगे चल रहे हैं। गदरपुर में इस बार नगर वासियों की पहली पसंद अभिषेक वर्मा पालिकाध्यक्ष की दौड़ में ऐसे दमदार दावेदार का नाम निकलकर आ रहा है जो कि राजनीति के पुरोधा तो है साथ ही सभी धर्म व वर्गों के वोटरों में खासी पकड़ व पहचान रखते हैं तथा इन्हें गदरपुर की राजनीति का आने वाला भविष्य समझा जाता है वैसे तो अभिषेक वर्मा भाजपा में मंडल महामंत्री के पद पर है साथ ही साथ समाजसेवा भी सच्चे मन से करते हैं
व्यवहार कुशल व पढ़े लिखे प्रत्याशी है यदि भाजपा हाई कमान उन्हें इस बार टिकट देती है तो वह चुनाव के लिए बिल्कुल तैयार हैं। अभिषेक वर्मा ही वर्तमान समय में वह नाम है जो कि गदरपुर की दिशा व दशा को परिवर्तित करने की क्षमता रखते हैं और मतदाताओं को जिस विकल्प की तलाश है वह सभी खूबियां अभिषेक वर्मा में हैं। अभिषेक वर्मा द्वारा जब से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की गई है तब से लेकर आज तक समस्त चुनावों में,चाहें वह लोकसभा चुनाव हो, विधानसभा चुनाव हो या फिर निकाय चुनाव,उनके द्वारा प्रत्येक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को तन मन धन से चुनाव लड़ाने का कार्य किया गया है यही वजह है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी अभिषेक वर्मा को गदरपुर से अपना प्रत्याशी बना कर उन्हें तोहफा दे सकती है। जोकि गदरपुर नगर पालिका के लिए एक मील पत्थर होगा ।

You cannot copy content of this page