Spread the love


पहाड़ों की रानी मसूरी में प्रशासन द्वारा शुरू की जा रही शटल सेवा का मसूरी होटल एसोसिएशन मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन होमस्टे एसोसिएशन ने विरोध षुरू कर दिया है। मसूरी में प्रशासन और पुलिस द्वारा मंगलवार मसूरी से 8 किलोमीटर नीचे से अचानक से गजी बैंड से शटल सेवा शुरू किए जाने पर मसूरी होटल एसोसिएशन, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन और होम स्टे एसोसिएषन के प्रतिनिधि गजी बैंड पहुचे और पुलिस द्वारा एक का एक षटल सेवा शुरू किए जाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा बिना किसी को बताये अचानक से षटल सेवा शुरू कर दी गई जिससे पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि मसूरीमें मंगलवार में 20 प्रतिषत र्प्यटक नही है तब पुलिस द्वारा अचानक से शटल सेवा षुरू कर र्प्यटकों को परेषान किया जा रहा है। जब कि पूर्व में तय किया गया था कि मसूरी 80 प्रतिशत फूल होने के बाद पहले चरण में मसूरी पेट्रोल पंप के पास शटल सेवा शुरू की जाएगी और पेट्रोल पंप के पास पार्किंग फुल होने के बाद गजी बंद से शटल सेवा को शुरू की जाएगी परंतु प्रशासन और पुलिस ने इसकी विपरीत किया जिससे लोगों में भारी आक्रोश है उन्होंने कहा कि वह प्रशासन और पुलिस के साथ मसूरी में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए लगातार सहयोग कर रहे हैं परंतु प्रशासन और पुलिस का नए प्लान लागू करके लोगों को परेशान करने का काम कर रही है जिससे पर्यटन व्यवसाय बुरी तरीके से प्रभावित होगा जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को परेशान करने का संदेश से आने वाला पर्यटन सीजन पूरी तरीके से चौपट हो जाएगा उन्होंने प्रशासन और पुलिस से कहा कि वह जो भी प्लान तैयार करें उससे पहले मसूरी के स्टेक होल्डरों से साझा कर ले जिससे कि मसूरी का पर्यटन व्यवसाय प्रभावित न हो वहीं लोगों के विरोध के बाद मसूरी प्रशासन और पुलिस द्वारा मसूरी के एसडीएम कार्यालय में बैठक बुलाई गई और उन्हें बताया गया कि मंगलवार को शटल सेवा का ट्रायल किया गया था ऐसे में मसूरी के स्टेक होल्डरों में गलतफहमी हो गई जिस कारण उनके द्वारा विरोध किया गया उन्होंने कहा कि मसूरी में पूर्व की तरह प्लान के तहत थी मसूरी की 80 प्रतिशत फुल होने के बाद ही पेट्रोल पंप और गजी बंद से शटल सेवा को शुरू किया जाएगा।
मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि मसूरी में मंगलवार को 20 प्रतिशत भी पर्यटक नही थे जिस पर प्रशासन और पुलिस ने मसूरी गज्जी बैंड पर मसूरी आने वाले र्प्यटकों को रोक कर षटल सेवा से मसूरी जाने के लिये कहा गया जिसपर कई र्प्यटको द्वारा विरोध किया गया व कई परेषान हुए। उन्होने कहा कि मसूरी फूल होने बाद ही शटल सेवा को शुरू किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि अगर पर्यटकों को व्यवस्था के नाम पर परेशान किया गया तो मसूरी का पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो जायेगा।
ट्रेडर्स एसोसिएशन मसूरी अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी के पर्यटन व्यवसाय को किसी भी हाल पे प्रभावित नही होने दिया जायेगा। उन्होने कहा कि पुलिस और प्रषासन मसूरी के व्यवस्थाओं को सुधारने को लेकर कई फारमूले अपना रही है जिससे मसूरी में आने वाले पर्यटकों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि शटल सेवा मसूरी मे सभी पार्किग फूल होने पर ही शुरू करने दी जायेगी।
उत्तराखंड होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि पूर्व में प्रशासन और पुलिस के साथ मसूरी में लगने वाले जाम और पर्यटकों को मसूरी में बेहतर सुविधा दिये जाने को लेकर बैठक आयोजित की गई थी जिसमें मसूरी में षटल सेवा ओर मालरोड पर गोल्फ कार्ट चलाये जाने पर सहमति बनी थी। उन्होने कहा पुलिस द्वारा अचानक से षटल सेवा शुरू करने पर पर्यटकों को दिक्कत हुई थी जिसका मसूरी के स्टेक होल्डरों ने विरोध किया।
सीओ मसूरी अनुज आर्य ने कहा कि पुलिस द्वारा मंगलवार को मसूरी के गज्जी बैंड से शटल सेवा का ट्रायल किया गया था जिसको लेकर कुछ वाहनों को गज्जी बैंड पर रोका गया था। उन्होंने कहा कि शटल सेवा को लेकर मसूरी के स्टेक होल्डरों में गलतफहमी हो गई थी जिसको लेकर उनसे वार्ता की गई और उनको बताया गया कि मसूरी के फूल होने के बाद ही मसूरी में शटल सेवा शुरू की जायेगी।
शटल सेवा संचालक सुमित ने बताया कि प्रशासन द्वारा 20 दिसंबर से अटल सेवा को शुरू करने को लेकर उनसे अनुबंध किया गया था परन्तु अभी तक शटल सेवा को शुरू नही किया गया है जिससे उनके साथ जुड़े टैक्सी सचालको को भारी नुकसान हो रहा है।

You cannot copy content of this page