मसूरी में नए साल और विंटर लाइन कार्निवल के साथ क्रिसमस पर को लेकर प्रशासन और पुलिस ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। मसूरी में हर चौक चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है वहीं मसूरी में सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों पर भी परिवहन विभाग, पुलिस और नगर पालिका द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मसूरी में एआरटीओ राजेंद्र विटारिया के नेतृत्व में मसूरी पुलिस नगर पालिका की टीम द्वारा मसूरी कैमल बैक रोड पर सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को लेकर कार्रवाई की गई । इस दौरान 6 गाड़ियों को सीज किया गया जबकि 30 गाड़ियों का चालान किया गया वहीं कई स्कूटीयों को भी जब्त किया गया। इस मौके पर स्थानीय लोग दीपक चुग, अमित कैन्तूरा ने कहा कि परिवहन विभाग, पुलिस और नगर पालिका के द्वारा की जारी संयुक्त कार्रवाई कर सडक किनारे खडी नही करने दिया जा रहा है जिसको का पूरजोर तरीके से विरोध करते हैै वही नगर पालिका प्रशासन द्वारा सडक किनारे की पार्किग के साथ पालिका द्वारा स्थानीय लोगो के लिये बनी पार्किग को ठेके पर दे दिया गया है जबकि पूर्व में जिला प्रषासन द्वारा मसूरी कैमल बैक रोड पर चौडी जगहों पर स्थानीय लोगों की गाडियों को खडी किये जाने की अनुमति दी थी।। उन्होने कहा कि आखिरकार स्थानीय लोग अपनी वाहनों को कहां खड़ी करेंगे । उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन को स्थानीय लोगों के वाहनोंको खड़ी करने के लिए मसूरी में कुछ जगह निशुल्क निर्धारित करे जिससे स्थानीय लोग अपने वाहनों को निर्धारित पार्किग में खडी कर सके। एआरटीओ राजेंद्र विटारिया ने कहा कि उच्च अधिकारियों को निर्देशों के बाद मसूरी में सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों पर कार्रवाई की जा रही है अनादिकृत रूप से खड़ी गाड़ियां को सीज ओर जब्तकी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से यातायात बाधित होता है वही मसूरी कैमल बैक रोड और माल रोड पर गोल्फ कार्ड का संचालन किया जाना है जिसको लेकर सड़क पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो इसको लेकर उच्च अधिकारियों की तरफ से निर्देश दिया गया है उन्होंने कहा कि कई लोगों कई गाड़ियों को चीज की अच्छे गाड़ियों को चीज किया गया है जबकि कई गाड़ियों को चेतावनी दी स्वामियों को चेतावनी दी गई है कई स्कूटीयों को भी उठाया को जप्त किया गया है उन्होंने कहा कि सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को खड़ी करी करना नियम विरुद्ध है जिसको लेकर लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की पार्किंग को लेकर स्थानीय लोगों ने को पार्किंग की सुविधा दी जाने को लेकर वह उच्च अधिकारियों से वार्ता करेंगे।उन्होने बताया कि मसूरी में नये साल और कार्निवल को लेकर प्रशासन और पुलिस द्वारा यातायात और पार्किग को लेकर विशेष प्लान तैयार किया गया है वही वाहनों को पार्क करने के लिये मसूरी हाथीपांव में 350 से अधिक वाहनों की पार्किग चिन्हित की गई है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में मसूरी शहर और आसपास के क्षेत्रों में पार्किग को फूल किया जायेगा व दूसरे चरण में मसूरी पेट्रोल पंप के पास निर्मित बहुमंजिला पार्किग को फूल किया जायेगा व तिसरे तीसरे चरण में मसूरी हाथी पाँव में चिन्हित पार्किग को प्रयोग में लाया जायेगा। उन्होंने कहा कि मसूरी पेट्रोल पंप और हाथीपांव से पर्यटकों को मसूरी ले जाने और वापस छोड़ने के लिए शटल सेवा की सुविधा दी जा रही है जिसमें एक मिनी बस और 50 टैक्सी कार प्रयोग में लाई जायेगी। इस मौके पर सी किशन कुमार सहित कई पुलिस और पालिका के कर्मचारी मौजूद थे।