Spread the love

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत स्कूल,कॉलेजों में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को और गांवों में जाकर आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज दिनांक 23.12.2024 को क्षेत्राधिकारी पौडी अनुज कुमार द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी,कोतवाली श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल श्रीनगर व थाना थलीसैंण पुलिस टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज बगवाड़ी थलीसैंण में जाकर स्कूली छात्र छात्राओं व उपस्थित अध्यापकों से संवाद कर बच्चों को बढते साइबर आपराधों से बचाव,यातायात नियमों का पालन करने,नशे के दुष्प्रभावों,नशा मुक्ति के सम्बन्ध में,महिलाओं व बच्चो से सम्बन्धित अपराधों,बच्चों को गुड टच और बेड टच,लैगिंग अपराधो से बचाव के बारे में विस्तृतजानकारी दी गयी। साथ ही सुरक्षा सम्बन्धी नम्बरों साइबर हेल्प लाइन न-1930,डायल-112,महिला हेल्प लाइन न-1090 व चाइल्ड हेल्प लाइन न-1098 के बारे में भी जानकारी दी गयी।

You cannot copy content of this page