Spread the love



पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम में करवट बदले ली है मसूरी में बर्फबारी और हल्की बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मसूरी के लाल टिब्बा, सुरकंडा देवी, नाग टिब्बा, परी डिब्बा की ऊंचाई वाली पहाड़ियों में बर्फबारी होने से लोगों के चेहरे खिल गए हैं। लोगों की माने तो मसूरी में लगातार तापमान गिर रहा है जिससे मसूरी और आसपास के क्षेत्र में भी जल्द बर्फबारी हो सकती है । मसूरी में ठंड के कारण लोगो का हाल बेहाल है ठंड से बचने के लिये लोग आलाव ओर गर्म कपडों का सहारा ले रहे है। मसूरी में बर्फबारी का सीधा असर मसूरी के पर्यटन व्यवसाय पर पड़ेगा ।उन्होंने कहा कि मैरी क्रिसमस , नए साल के साथ मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का भी आयोजन करवाया जा रहा है जिसको लेकर मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ होने की उम्मीद है। ऐसे में अगर मसूरी में बर्फबारी होती है तो उसका सीधा असर मसूरी के र्प्यटन व्यवसाय पर पडगा और मसूरी आने वाले र्प्यटकों को नये साल का मजा दोगुना हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर प्रशासन और पुलिस ने मसूरी में मेरी क्रिसमस नए साल और विंटर लाइन कार्निवल को पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए मसूरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है । मसूरी में पार्किंग की व्यापक व्यवस्था की जा रही है वहीं मसूरी माल रोड में पर्यटक को सहर सपाटे के लिए गोल्फ कार्ट का संचालन किया जा रहा है मसूरी में पहली बार षटल सेवा का भी शुभारंभ किया जाए। मसूरी से 2 किलोमीटर नीचे पार्किंग व्यवस्था की गई है जहां से शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को मसूरी में लाया और छोडा जायेगा।

You cannot copy content of this page