Spread the love

बिलासपुर  दशमेश मार्शल आर्ट्स अकादमी उत्तराखंड के द्वारा रेणुका पब्लिक स्कूल बिलासपुर के हॉल मैं द्वितीय इंटर स्कूल ओपन कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। खेल का शुभारंभ भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा बिलासपुर की महामंत्री प्रियंका अग्रवाल,समाजसेवी संचित अग्रवाल और आजाद पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर एन पी सिंह ने किया। जिसमे संकल्प कराटे एकेडमी बिलासपुर के 16 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर 18 पदको के साथ विजयी घोषित की गई जिला कराटे परीक्षक नीरज सिंह द्वारा बताया गया की 14 स्कूलों के 130 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमे बिलासपुर के खिलाड़ी शिवांश सक्सेना ने जूनियर वर्ग में अपने प्रतिद्वंत्ती खिलाड़ी को भारी अंतर से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया इसी वर्ग में व्यूम ने रजत पदक और रुद्राक्ष शर्मा ने कास्य पदक प्राप्त किया बालक वर्ग में ही विजेता खिलाड़ी रहे मयंक कुमार,अभय पाल,अथर्व सिंघल,हिमांशु कश्यप,कृष्णा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया वही अव्यांश,यश कुमार,सात्विक ने रजत पदक प्राप्त किया।कास्य पदक विजेता खिलाड़ी रहे अभय,विवान,और राजन वही बालिका वर्ग में दीक्षा ने कांस्य पदक और लवी कश्यप ने कराटे की एशप्रद्धा तलवार बाजी कर सभी को अपने तरफ आकर्षित कर 2 पदक प्राप्त किया नीरज सिंह द्वारा बताया गया की मुख्य अतिथि शिव शक्ति सेना दल के प्रदेश अध्यक्ष गुरमीत सिंह,रामपुर खेल प्रभारी दलविंदर सिंह,और उत्तराखंड के कोच कृष्ण कुमार, मिंटू सैनी,शांति चौधरी रही।वही कराटे खिलाड़ियों के अकादमी पहुंचने पर रोहित सक्सेना,अरविंद कुमार, सज्जल नय्यर,प्रेम प्रकाश सिंह,पंकज सिंह,पोएम सिंघल, संदीप कश्यप द्वारा खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जोरदार स्वागत किया ।

You cannot copy content of this page