गदरपुर । नगरपालिका परिषद गदरपुर के अध्यक्ष और 11 वार्डों से सभासद पद के लिए भाजपा की ओर से 54 लोगों ने दावेदारी पेश की। भाजपा से चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट,पूर्व दर्जा मंत्री हेमंत द्विवेदी एवं आरएसएस के पूर्व प्रांत सह प्रचारक श्रीपाल राणा ने दावेदारों से रायशुमारी की। भाजपा की ओर से नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए 12 और 11 वार्डों से सभासद पद के लिए 42 दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की। दावेदारों ने अपने समर्थकों के साथ दमखम दिखाया और आवेदन पत्र दाखिल किये। चुनाव पर्यवेक्षक दीवान सिंह बिष्ट ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए प्रकाश रानी कंबोज,ममता सेतिया,रेखा सक्सेना,सोनू गुंबर, अंजू भुड्ढी,ऋचा पपनेजा,पूनम ग्रोवर,प्रीति खुराना,नेहा वर्मा, पूनम गुंबर,श्वेता कौर रावत एवं कविता गुप्ता ने दावेदारी की है। पूर्व दर्जा मंत्री हेमंत द्विवेदी ने बताया 11 वार्डों से सभासद पद के लिए वार्ड नंबर एक से चार, वार्ड नंबर दो से दो,वार्ड नंबर तीन से पांच,वार्ड नंबर चार से दो,वार्ड नंबर पांच से छह,वार्ड नंबर छह से नौ,वार्ड नंबर सात से छह,वार्ड आठ से दो,वार्डनंबर नौ से तीन,वार्ड नंबर दस से एक एवं वार्ड नंबर 11 से दो दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की है। चुनाव पर्यवेक्षक दीवान सिंह बिष्ट ने बताया दावेदारों की सूची को प्रांतीय संगठन को भेजा जाएगा और योग्य दावेदार को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा,मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना,नरेश हुड़िया,राजेश गुंबर राकेश भुड्डी,अशोक हुडिया,
अनिल जेटली,अभिषेक वर्मा,ज्योति अरोरा आदि मौजूद रहे।