Spread the love


गदरपुर । सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई द्वारा समाज भलाई कार्यों के अंतर्गत चलाए जा रहे प्रोजेक्ट में तीन माह के सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया । वार्ड नंबर 10 थाने के सामने वाली गली गदरपुर उधम सिंह नगर, उत्तराखंड में सिख मिशनरी कॉलेज के केंद्र पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ के निर्देश पर पहुंचे महामंत्री संदीप चावला,
कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा की मौजूदगी में समाज सेवा में अग्रणी वार्ड नं. 10 की संभावित सभासद प्रत्याशी प्रिया बठला द्वारा फीता काटकर किया गया ।इस दौरान व्यापार मंडल महामंत्री संदीप चावला द्वारा कॉलेज की गदरपुर इकाई द्वारा चलाए जा रहे समाज भलाई कार्यो के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं को रक्तदान एवं नेत्रदान संबंधी जानकारियां प्रदान करते हुए शुभकामनाएं प्रदान कीं । वही कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा ने बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया । सिलाई प्रशिक्षण में अग्रणी रही दो बालिकाओं सुधा और तूबा को उपहार प्रदान किये गए । कार्यक्रम आयोजक देवेंद्र सिंघ ने बताया कि अब तक विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 19 वर्षों से चलाए जा रहे सिलाई प्रशिक्षण शिविरों में लगभग 13000 से अधिक बालिकाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा चुका है जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है । इस मौके पर प्रशिक्षिका परमजीत कौर एवं सरस्वती के अलावा मुकेश भगत,किशन गुप्ता,प्रभजोत सिंह,इंद्रजोत सिंह कोमल प्रीत कौर ,इलमा, अक्षरा ,फातिमा,राधिका, शोभा,तूबा, सुधा आदि मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page