गदरपुर । पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गदरपुर में राष्ट्रीय साधन सह योग्यता डॉक्टर शिवानंद छात्रवृत्ति राज्य योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा कक्षा 8 का आयोजन 23 दिसंबर 2024 दिन सोमवार को किया गया ।
इस परीक्षा में दो प्रश्न पत्र प्रथम पाली में MAT तथा द्वितीय पाली में SAT की परीक्षा हुई जिसमें गदरपुर ब्लॉक क्षेत्र के कुल 143 छात्र/छात्राओं ने परीक्षा दी। जिनमें 49 बालक और 94 बालिकाएं शामिल रहे। केंद्र व्यवस्थापक श्री परशुराम दिवाकर, परीक्षा प्रभारी श्री डी पी सिंह ,सह परीक्षा प्रभारी डॉक्टर शांतनु त्यागी तथा सुरेंद्र सिंह,सुरेश टम्टा,नवीन चंद्र चौधरी तथा अमित पांडे का विशेष सहयोग रहा। पर्यवेक्षक श्री राकेश कुमार एवं डाइट से श्रीमती अनीता पुजारा शामिल थे।