Spread the love


मसूरी में पर्यटक सीजन के दौरान लगने वाले यातायात जाम की समस्या को हल करने के लिए, एसवी इन्फोटेक सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस ने एक अनोखा रियल-टाइम पार्किंग ऐप विकसित किया है। यह ऐप शहर में पार्किंग की स्थिति की रियल-टाइम निगरानी करने में मदद करता है, जिससे यातायात प्रबंधन में सुधार और पर्यटकों व स्थानीय प्रशासन को सुविधा मिलेगी।एसवी इंफोटेक सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस के सीईओ गौरव कुमार ने बताया कि मसूरी के लिए रियल-टाइम पार्किंग ऐप को लेकर मसूरी नगर पालिका के सभागार में स्थानीय होटलों के सहयोग से रियल-टाइम पार्किंग ऐ पके माध्यम से होटलों को उनके परिसर में पार्किंग की रियल-टाइम स्थिति अपडेट करने के लिए एक सरल और उपयोगकर्ता-अनुकूल इंटरफ़ेस प्रदान करेगा। यह जानकारी स्थानीय पुलिस विभाग के साथ साझा की जायेगी ताकि शहर की पार्किंग क्षमता का प्रभावी ढंग से प्रबंधन किया जा सकेगा। उन्होने कहा कि ऐप की मुख्य विशेषता है कि मसूरी में पार्किंग स्लॉट की रियल-टाइम जानकारी मिल सकेगी, शटल सेवा के साथ एकीकृत, जो शहर में पार्किंग भर जाने पर पर्यटकों की आवाजाही में मदद करेगी। होटलों के लिए एक सरल लॉगिन प्रणाली, जो उनके परिसर में प्रवेश करने वाले वाहनों (जैसे वाहन नंबर) का पंजीकरण करने की सुविधा देगी।उन्होंने बताया कि यह ऐप स्थानीय होटलों और पुलिस विभाग के बीच एक सेतु का काम करेगा जिससे पर्यटकों को वैकल्पिक पार्किंग स्थलों (जैसे किंक्रेग) पर निर्देशित किया जा सके, जहाँ से शटल सेवाएं उन्हें शहर तक ले जा सके। यह पहल तकनीक के माध्यम से मसूरी की खूबसूरती को बनाए रखने के साथ-साथ बढ़ती पर्यटक संख्या को संभालने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। उन्होने कहा कि एसवी इंफोटेक सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस मसूरी के सतत विकास में योगदान करने और स्थानीय चुनौतियों के लिए नवोन्मेषी समाधान विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएषन अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी के लिए रियल-टाइम पार्किंग ऐप तैयार किया गया है परन्तु सॉफ्टवेयर में मसूरी में चुनिंदा होटलो को ही जोडा गया है जबकि मसूरी में 450 होटल और सैकडो गेस्ट हाउस है जिनके पास अपनी पार्किग है वही मसूरी के आसपास के क्षेत्र कैम्पटी और धनोल्टी क्षेत्र में भी सैकडो होटल और गेस्ट हाउस है जिनको तेयार किये गए एप् में जोडा जाना चाहिये। उन्होने कहा कि प्रशासन ओर सरकार द्वारा मसूरी के लिए रियल-टाइम पार्किंग ऐप तभी सफल होगा जब उसमें मसूरी और आसपास के क्षेत्र के सभी होटल, गेस्ट हाउस और होमस्टे को समायोजित किया जायेगा। इस मौके पर संदीप साहनी, संजय अग्रवाल, अजय भार्गव, दीपक गुप्ता, मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी, जगजीत कुकरेजा, जोगेंद्र सहित कई लोग मौजूद थे।

You cannot copy content of this page