देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल ने नियमों का उल्लंघन कर नगर पालिका परिषद मसूरी में कार्यरत नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आभास सिंह को उनके मूल पद जाने के निर्देश दिये गए है। ऐसा न करने पर उनकी सेवा बाधित मानी जाएगी और वेतन पर रोक लगाई जाएगी। बता दे कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी की कार्यशैली को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। लोगों को परेशान करने और निकाय चुनाव के दौरान अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन में बाधा उत्पन्न करने के आरोप भी लगाए गए थे। मसूरी में वर्ष 2021 से बिना पद सृजन के नियमों के विरुद्ध यह अधिकारी तैनात थे। नगर पालिका परिषद मसूरी के प्रशासक एवं उप जिलाधिकारी ने भी नगर स्वास्थ्य अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे। डीएम को इस संबंध में बार-बार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है कि संबंधित अधिकारी तीन दिनों के भीतर अपने मूल पद पर योगदान दें। ऐसा न करने पर उनकी सेवा पुस्तिका में इसे अंकित किया जाएगा और वेतन भी रोका जाएगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि किसी भी अधिकारी को नियमों के विरुद्ध तैनाती नहीं दी जाएगी। यह कार्रवाई सरकार की पारदर्शिता और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए की गई है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आभास सिंह का कहना है कि उन्हें इस तरह के किसी आदेश की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अभी छुट्टी पर है सोमवार को नगरपालिका कार्यालय जाएंगे जिसके बाद उनके द्वारा जिलाधिकारी के द्वारा दिये गए निर्देशों का अवलोकन किया जाएगा साथ ही उन्होने कहा कि शासन से उनकी मूल पद पर ही मसूरी में तैनाती है। यहां उनकी कोई संबंद्धता नहीं है।