Spread the love


मसूरी में पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बडोनी की जयंती लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी।ँ इंद्रमणि बडोनी विचार स्मृति मंच की मसूरी शहीद स्थल पर बैठक आयोजित की गई जिसमें तय किया गया कि 24 दिसम्बर को सुबह 11 बजे बडोनी चौक पर बडोनी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। उसके बाद बडोनी चौक से शहीद स्थल तक एक लोक सांस्कृतिक यात्रा निकाली जाएगी। शहीद स्थल पर फिल्म निर्देशक प्रदीप भण्डारी के नेतृत्व में प्रसिद्ध लोक कलाकारों द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। तथा बडोनी जी योगदान पर चर्चा की जाएगी।बैठक में मंच के अध्यक्ष पूरण जुयाल, महामंत्री प्रदीप भण्डारी, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ओ पी उनियाल, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी जय प्रकाश उत्तराखंडी, देवी गोदियाल, नरेन्द्र पडियार, गिरीश ढौंढियाल, श्रीपति कंडारी, श्याम सिंह चौहान, राकेश पंवार, गम्भीर पंवार, कमलेश भण्डारी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page