Spread the love

रुद्रपुर- जैन ग्लोबल स्कूल रुद्रपुर के छात्रों ने नेक्स्ट एजुकेशन द्वारा लख़नऊ में आयोजित ऑल इंडिया ट्राइक्वेस्ट चैंपियनशिप में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की। देश भर के 15 अन्य प्रतिष्ठित स्कूलों में से प्रतिस्पर्धा में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों ने असाधारण कौशल, टीम वर्क और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।इस प्रीतियोगिता में विद्यालय के कक्षा पाँच के आयांश शाही,दीपांक मिश्रा,सूर्यांश तथा कक्षा छः से देवांश शाही,आयुष बिष्ट और अंश शेर गिल ने प्रतिभाग किया। इसके साथ ही कक्षा पाँच के छात्र दीपांक मिश्रा,आयांश शाही और सूर्यांश ने सॉकर एरेना रोबोटिक्स प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता और ₹5000 नकद पुरस्कार प्राप्त किया। विद्यालय के चेयरमैन श्री पुष्कर राज जैन ने तथा प्रधानाचार्य श्री दीपक गुप्ता ने समस्त प्रतिभागियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की।

You cannot copy content of this page