Spread the love

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। आज जिला स्तरीय इसंपायर अवार्ड प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता को लेकर राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी नगर में मोहन चंद घिल्डियाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन इसंपायर एवार्ड के जिला समन्वयक देवेंद्र सिंह रावत ने किया। जिसमें दिनांक 19 दिसम्बर व 20 दिसम्बर 2024 को राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी नगर आयोजित होनी वाली प्रतियोगिता हेतु समितियों के माध्यम से कार्य विभाजन किया गया। प्रतियोगिता में पौड़ी जनपद के 15 विकास खंडों के 213 चयनित छात्र छात्राए नवाचार पर अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे। प्रथम दिवस 19 दिसम्बर 2024 को एकेश्वर,जयहरीखाल,कल्जीखाल,खिर्सू,कोट,पावौ,पौड़ी व पोखडा के 96 बाल वैज्ञानिक अपने माडल के साथ उपस्थित रहेगे। दिनांक 20 दिसम्बर 2024 को वीरोंखाल,दुगड्डा,द्वारीखाल,नैनीडांडा,रिखणीखाल,थलीसैंण व यमकेश्वर के117 बाल वैज्ञानिक उपस्थित रहेगें,यानि 213 बाल वैज्ञानिक अपने प्रोजेक्ट के साथ उपस्थिति देगें। बैठक में प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी मोहन चंद घिल्डियाल महेंद्र रौथाण( जिला प्रोगामर)मनोज बिष्ट (समन्वयक वित्त),मनोज काला,भवान सिंह नेगी,रघुराज चौहान,सग्राम सिंह नेगी,लक्ष्मण सिंह रावत,रविन्द्र रौतेला,अनुप बडथ्वाल,सुरेश पंवार,विक्रम सिंह रावत,शंकर मणी कैन्थौला,प्रीति रतुडी,सुनीता नेगी,सहारा पोरी,डॉ.शैलेन्द्र गिरि,महेंश गिरि आदि शिक्षक उपस्थित रहें

You cannot copy content of this page