रामनगर।विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर कोतवाली परिसर मे बैठक समपन्न हुई। जिसमे अल्पसंख्यको के अधिकार व उनसे जुड़ी समस्याओ पर चर्चा की गयी। कोतवाली परिसर में कोतवाल अरूण कुमार सैनी की अध्यक्षता व वरिष्ठ एसएसआई मौ. युनुस के संचालन मे समपन्न हुयी बैठक मे कोतवाल ने अल्पसंख्यको की सुरक्षा व उनके हितो के लिये पुलिस महकमे के द्वारा किये जा रहे कार्याे पर प्रकाश डालते हुये आश्वस्त किया कि अल्पसंख्यको के अधिकारो व उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन हमेशा मुस्तैद रहता है और उनसे जुड़ी समस्याओ का कोतवाली मे हमेशा प्राथमिकता के साथ निराकरण करना उनकी पहली प्राथमिकता रहती है। इस मौके पर डाॅ. जफर सैफी, आसिफ इकबाल, हरमिंदर सिंह संटी, दीपक मसीह, जाॅन मसीह के द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ी समस्याओ पर विचार व्यक्त किये गये। इस मौके पर वक्ताओ ने सोशल मीडिया मे अल्पसंख्यंको के विरूद्व आये दिन पोस्ट डालकर सामाजिक विद्वेश पैदा करने वाले आसामाजिक तत्वो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही किये जाने व इसके लिये कोतवाली मे एक स्पेशल डैस्क खोले जाने की मांग की गयी। इस दौरान बैठक मे कोतवाल अरूण कुमार सैनी, वरिष्ठ एसएसआई मौ. युनुस, हेड मुंशी सुभाष चैधरी, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष हाजी मौ. अकरम, समाजसेवी डाॅ. जफर सैफी, जामा मस्जिद प्रशासक शकील खान, गुरूद्वारा प्रबंधन समिति हरमिंदर सिंह संटी, हाजी आसिफ इकबाल, जिकरान कुरैशी, गुरविंदर सिंह आनंद उर्फ गौरे सरदार, मौ. उस्मान, मुनव्वर हुसैन, पिंटु आनन्द, टीटू आंनन्द, धर्मेेन्द जैन, शफीक अहमद, दीपक मसीह, जाॅन मसीह, शाहरूख सैफी, रागिब खान, फरमान सिद्दीकी, मौ. शबाब, आकिब अंसारी, आरिस अहमद, मौ. फैजान आदि मौजूद रहे।